– आवेदक की शिकायत पर सीएमएचओ द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर अमले की उपस्थिति की जांच की जाएगी
– बंटवारे का आदेश हुआ लेकिन अमल नहीं किया तहसीलदार से मांगी रिपोर्ट
– तहसीलदार के आदेश की समीक्षा करें या आदेश का पालन करावाये एसडीएम
– जनसुनवाई में प्राप्त हुए 99 आवेदनों पर हुई सुनवाई
बालाघाट न्यूज। कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागृह में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ, एडीएम श्री जीएस धुर्वे व एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने संयुक्त जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान 99 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों पर सम्बंधित विभागों के विभाग प्रमुख से त्वरित जानकारी ली गई। वहीं आवश्यक व वाजिब आवेदनों पर कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में देर से पहुँचने वाले 13 अधिकारियों का आधे दिन वेतन काटने के निर्देश दिए है।
उपस्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त सुविधा इसके बावजूद अमला मुख्यालय पर निवास नही करता
जनसुनवाई में लांजी में वारी गांव में बने उपस्वास्थ्य केंद्र पर अमले का निवास नही करने से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं के सम्बंध में दिलीप जामरे ने अवगत कराया। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने संज्ञान लेते हुए सीएमएचओ को स्वास्थ्य केंद्र की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
तहसीलदार आदेश अमल में न लाने पर देंगे रिपोर्ट
कलेक्टर श्री मीना ने जनसुनवाई में आये आवेदक की समस्या पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को निर्देश है कि बंटवारे का आदेश तो कर दिया है। लेकिन अमल नही किया है, इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट शाम तक देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री मीना ने लालबर्रा में ददिया के शेषराम बेनीराम बिसेन के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए है। प्रकरण में 4 दिसम्बर 24 को बंटवारे का आदेश किया था।
रास्ता खुलवाने के लिए एसडीएम तहसीलदार के आदेश की समीक्षा करेंगे
कलेक्टर श्री मीना ने जरमोहगांव के आवेदक के आवेदन पर एसडीएम कटंगी को निर्देश दिए है कि तहसीलदार के आदेश की समीक्षा कर प्रकरण का निराकरण करें। तहसीलदार द्वारा रास्ते के विवाद में आदेश किया था। लेकिन अब वहां मकान बनाने की जानकारी आवेदक द्वारा दी गई। ऐसी स्थिति में समीक्षा के बाद पुनः रास्ते का विवाद सुलझाने के निर्देश दिए है।