Home / Dindori News : भ्रष्टाचार की जांच शुरू होते ही सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला का स्वास्थ्य खराब, चर्चाओं का बाजार गर्म..?

Dindori News : भ्रष्टाचार की जांच शुरू होते ही सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला का स्वास्थ्य खराब, चर्चाओं का बाजार गर्म..?

Dindori Corruption News, डिंडौरी न्यूज। सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम में हीरो बन कर मंच में टहलने वाले भ्रष्टाचारी संतोष शुक्ला अचानक ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Dindori Corruption News, डिंडौरी न्यूज। सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम में हीरो बन कर मंच में टहलने वाले भ्रष्टाचारी संतोष शुक्ला अचानक अस्वस्थ हो गए हैं, सोशल मीडिया में संतोष शुक्ला के राजनीतिक रसूख और सत्ता से नजदीकियों को लेकर सोशल मीडिया में तेजी से सवाल उठाए जा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि जब भी शुक्ला के फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार की जांच शुरू होती हैं तब संतोष शुक्ला की तबियत अचानक खराब हो जाती हैं, पूर्व वर्षों में लोकायुक्त छापा पड़ते ही शुक्ला अस्पताल में भर्ती हो गए थे, एक बार फिर जांच शुरू होते ही संतोष शुक्ला ईलाज कराने की तैयारी में है …?
आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में आदिवासी कल्याण विभाग में लंबे समय से सहायक आयुक्त के पद पर जमे संतोष शुक्ला भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े की जांच शुरू होते ही अस्वस्थ होने का बहाना बनाकर छुट्टी पर चले गए हैं।
सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला के विरुद्ध स्मार्ट क्लास घोटाला, छात्रावासों में सामग्री सप्लाई, स्कूल/छात्रावास मरम्मत, खेल सामग्री, और निर्माण कार्यों के नाम पर करोड़ों रुपए सरकारी धन खुर्द बुर्द करने का आरोप है।
विगत दिनों मध्यभूमि वेबसाइट में शुक्ला के भ्रष्टाचार को लेकर भ्रष्टाचार उजागर किया गया था, साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार के शिकायत पर कलेक्टर नेहा मारव्या ने तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया था।
कलेक्टर नेहा मारव्या ने 24 मार्च को आदेश जारी कर संतोष शुक्ला के अस्वस्थ होने पर संयुक्त कलेक्टर भारती मेरावी को सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग का प्रभार सौंपा है।
वहीं संतोष शुक्ला के अचानक अस्वस्थ होने पर जिले में trh तरह की चर्चाओं का बजार गर्म है.. लोगों का कहना है कि सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला अस्वस्थ होने का बहाना बनाते हुए अपने कथित आकाओं की मदद से जांच को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, अब देखना होगा कि कलेक्टर द्वारा गठित जांच समिति भ्रष्टाचारी और फर्जीवाड़े में महारथ रखने वाले शुक्ला की हेराफेरी की सच्चाई कितना उजागर कर पाते है…?
Dindori Latest News Today,
RNVLive

Related Articles