होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

 MP High Court News : एमपी के इस मंदिर में केवल ब्राह्मणों को प्रवेश, हाईकोर्ट पहुँची याचिका , न्यायाधीश हैरान..?

akvlive.in

Published

 -ब्राह्मणों का तर्क, श्रीदेव दत्तात्रेय भगवान ब्राह्मणों के हैं, केवल ब्राह्मण ही कर सकते हैं इनकी पूजा, जानें कहां है ब्राह्मणों का ये मंदिर, जिसकी याचिका पहुंची हाईकोर्ट…
-कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात हुई पुलिस।
जबलपुर: हाई कोर्ट (MP High Court)ने सागर जिले में श्रीदेव दत्तात्रेय मंदिर(Shridev Dattatreya Temple) पब्लिक ट्रस्ट गौर झामर में सिर्फ ब्राह्मण (Brahmin) को दर्शन की अनुमति के रवैये पर हैरत जताई। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत (CJ Suresh Kumar Kait) और जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने सख्ती बरतते हुए साफ किया कि यदि पहले अन्य याचिका पर पारित यथास्थिति आदेश का पालन न हो तो, याचिकाकर्ता अवमानना याचिका दायर करने को स्वतंत्र होगा।
गौर झामर के डॉ. उत्तम लोधी ने याचिका लगाई थी। कहा था-देव दत्तात्रेय मंदिर पब्लिक ट्रस्ट की जमीन और मंदिर में पूर्व महंत के बेटे का आधिपत्य है। उनका कहना है, देव दत्तात्रेय ब्राह्मण के देवता हैं, इसलिए सिर्फ ब्राह्मण ही पूजा-पाठ व दर्शन के लिए जा सकते हैं। अन्य वर्ग के जाने पर प्रतिबंध है। याचिका में कहा, पूर्व की याचिका पर कोर्ट ने यथास्थिति के निर्देश दिए थे। तीन अन्य याचिका में दो लंबित है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें