डिंडोरी। शासकीय आदर्श महाविद्यालय, डिंडोरी की एनएसएस इकाई द्वारा प्राथमिक माध्यमिक पाठशाला, रहंगी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज 22 मार्च 2025 को सफल समापन हुआ। शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने सुबह कैंपस की सफाई कर समापन कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. सुल्तान सिंह धुर्वे (प्राचार्य, शासकीय आदर्श महाविद्यालय, डिंडोरी) रहे, जिन्होंने जनजातीय संस्कृति, डिजिटल भारत एवं संग्राम शाह पर विस्तृत चर्चा की और जनजातीय समाज से जुड़े गीत भी प्रस्तुत किए। विशिष्ट वक्ता डॉ. हिरा सिंह जामोद ने समाज में जागरूकता के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि ज्ञान की कमी किस प्रकार अप्रिय घटनाओं का कारण बन सकती है। उन्होंने इसे विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि सरोजवती धुर्वे (सरपंच, इमलाई) उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वयंसेवक श्री सत्येंद्र को बनाया गया। कार्यक्रम में लक्ष्य गीत सुश्री सविता मरकाम ने प्रस्तुत किया, वहीं श्री सुरजीत पट्टा, ललित धुर्वे, नरेंद्र एवं पुष्पेंद्र ने भी अपनी सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री ज्योति चंदेल ने किया।
डॉ. अनुपम सिंह बघेल ने सातों दिनों की रिपोर्ट प्रस्तुत कर आभार व्यक्त किया और प्राचार्य को जनजातीय नायकों एवं उनके आदर्शों से संबंधित चित्रों को कक्ष में लगाने के लिए भेंट किया। इस सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा श्री तरुण राठौर द्वारा तैयार की गई थी।
एनएसएस शिविर के दौरान सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने पूरे सात दिनों तक उत्साहपूर्वक भाग लिया।
