डिंडोरी। आज दिनांक 22 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड डिंडोरी द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बैठक, संगोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड समन्वयक श्री गणेश सिंह राजपूत ने की।
इस अवसर पर श्रीमती वंदना करचाम (हॉस्टल अधीक्षिका), श्री कन्हैया सरोते (वन स्टॉप सेंटर), श्री रघुनाथ सिंह चंदेल (परामर्शदाता), श्री ब्रज मोहन हनुमंत (परामर्शदाता), बीएसडब्ल्यू छात्र अमित कुमार मरावी सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक श्री गणेश सिंह राजपूत ने विश्व जल दिवस के महत्व, जल संरक्षण के उपाय एवं उसके सही उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। श्रीमती वंदना करचाम ने “जल ही जीवन है” की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण के महत्वपूर्ण उपाय बताए। इसके पश्चात श्री ब्रज मोहन हनुमंत ने आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा जल बचाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल की आवश्यकता को देखते हुए हमें अभी से जल संरक्षण के प्रभावी उपाय अपनाने होंगे।
इस अवसर पर रैली के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश भी दिया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना एवं जल संसाधनों के सतत उपयोग को प्रोत्साहित करना था।