
Home /
Dindori Crime News : युवती की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया, अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
– पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया दर्ज:20 मार्च को फांसी के फंदे में मिला था युवती का शव,पुलिस ...
Published on:

– पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया दर्ज:20 मार्च को फांसी के फंदे में मिला था युवती का शव,पुलिस को थी हत्या की आशंका
डिंडौरी न्यूज। सिटी कोतवाली पुलिस ने टिकरिया गांव में दो दिन पहले मिली युवती के शव के मामले में पी एम रिपोर्ट आने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।मृतिका भूरी बाई अपनी बुजुर्ग मां के साथ घर में रहती थी।

पेड़ के फंदे से लगी जमीन पर लिपटा मिला था युवती का शव
सिटी कोतवाली निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि 20 मार्च को सूचना मिली कि गांव के बाहर खुले में एक पेड़ से युवती का शव लटका हुआ है।घटनास्थल पहुंचे तो शक हुआ ,लिहाजा शव का पंचनामा तैयार कर डॉक्टर्स की टीम से पी एम करवाया गया।पी एम रिपोर्ट में युवती की हत्या कर फांसी में लटकाना सामने आया, जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या कर सबूत छिपाने का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।कुछ संदेहियों की तलाश भी की जा रही है।
