Home / एनएसएस विशेष शिविर के छठवें दिन निकाली रैली, नर्मदा तट की सफाई और बौद्धिक सत्र का आयोजन

एनएसएस विशेष शिविर के छठवें दिन निकाली रैली, नर्मदा तट की सफाई और बौद्धिक सत्र का आयोजन

डिंडौरी न्यूज। शासकीय आदर्श महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा प्राथमिक माध्यमिक पाठशाला रहंगी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज। शासकीय आदर्श महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा प्राथमिक माध्यमिक पाठशाला रहंगी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन (21 मार्च 2025) कई सामाजिक एवं शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
स्वच्छता और जनजागरूकता अभियान
शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवकों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। इसके बाद नर्मदा तट पर परियोजना कार्य के तहत सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें बगीचे की साफ-सफाई भी की गई।
बौद्धिक सत्र में एआई और नई शिक्षा नीति पर चर्चा
शिविर के अंतर्गत आयोजित बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. विकास जैन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई शिक्षा नीति (NEP) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने छात्रों के सभी प्रश्नों का उत्तर देकर विषय को सरल और प्रभावी तरीके से समझाया।
कार्यक्रम के प्रमुख आयोजन
कार्यक्रम अध्यक्ष – स्वयंसेवकों द्वारा चयनित श्री सुकसेन धुर्वे को बनाया गया।
लक्ष्य गीत – सुश्री खुशबू टांडिया ने प्रेरणादायक लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम संचालन – स्वयंसेवक सुश्री आरती साहू ने किया।
आभार प्रदर्शन – डॉ. अनुपम सिंह बघेल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा – श्री तरुण राठौर द्वारा तैयार की गई।
शिविर के अंतर्गत सभी गतिविधियों में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे सामाजिक सेवा और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का उद्देश्य सफल रहा।
RNVLive