Home / Dindori Latest News : विकास और स्वावलंबन का सब्जबाग़ दिखा आदिवासी क्रांति एकता दल समूह ने की 81,92,680. रू. की धोखाधडी,पीड़ितों ने DM,SP से की शिकायत

Dindori Latest News : विकास और स्वावलंबन का सब्जबाग़ दिखा आदिवासी क्रांति एकता दल समूह ने की 81,92,680. रू. की धोखाधडी,पीड़ितों ने DM,SP से की शिकायत

Dindori Latest News Today, डिंडौरी न्यूज़। वैसे तो आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में ठगों के द्वारा आम जनता से लेकर पढ़े लिखो ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

Dindori Latest News Today, डिंडौरी न्यूज़। वैसे तो आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में ठगों के द्वारा आम जनता से लेकर पढ़े लिखो लोगों तक को इन दिनों तरह तरह की बातों में मोटी कमाई और रोजगार का झांसा देकर ठगने का धंधा आसानी से चल रही हैं,शासन प्रशासन की निष्क्रियता के चलते ठगों का धंधा सुगमता से फल फूल रहा हैं।
कुछ ऐसा ही ताजा मामला डिंडौरी जिले के समनापुर विकासखंड का सामने आया है। जहां आदिवासियों के साथ आदिवासी क्रांति एकता दल समूह के द्वारा किसानों से धान खरीदी और समूह बनाकर लाखों की धोखाधडी कर गरीबी किसानों को जिला प्रशासन के नाक के नीचे लुट का कारोबार किया गया है।
गौरतलब यह कि आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी में आदिवासियों किसानों को आदिवासी क्रांति एकता दल समूह के द्वारा लाखों रुपए का धोखाधड़ी किया गया जिसमें जिले के कई राजनीतिक चेहरा शामिल है। शिकायत करने आए पीड़ित किसानों ने पुलिस अधीक्षक से कर मामले की शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच कर धोखाधड़ी करने वालों की विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
ये रहा पूरा मामला….
दरअसल ग्रामीणों के द्वारा एसपी से की गई शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि आदिवासी क्रांति एकता दल संगठन के द्वारा किसानो से धान खरीदी कर किया गया और समूह बनाकर समूह से राशि जमा कराकर घोखाधड़ी की गई। किसानों से की खरीदी की गई लेकिन धान खरीदी की राशि किसानो को नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि संगठन का संचालक व संस्थापक आदित्य कोल (आदित्यराज कोबरा) पिता रामराज कोबरा निवासी वार्ड क्र. 12 ग्राम महावीर कालोनी अब्दुला गंज (अमोदा) तह. गौहारगंज, जिला रायसेन (मप्र.) का है।
इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति किरण मरकाम है। जो आदित्यराज कोबरा के साथ रहकर कार्य करती थी। निवासी वार्ड 06 मकान 03 ग्राम कजारा पों लेहगाद्ध, तह. तामिया जिला छिंदवाडा है।  आरोप है कि आदित्य कोल के द्वारा अपना पत्नि बताकर श्रीमति रजनी भूसारे के खाता क्र. 68080100008231 बैंक ऑफ बडौदा शाखा नेहरू गंज इटारसी IFSC Code BARBOVJITAR में समूह के द्वारा जमा राशि को फोन पे के माध्यम से डलवाया गया ।
वहीं यह उक्त सभी कार्यक्रम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम वर्तमान विधायक तानाखार, (बिलासपुर) छ.ग. एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवामोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह धुर्वे व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते सभी के संयुक्त आदेशानुसार समूह निर्माण व धान खरीदी का कार्य आदित्यराज कोबरा के द्वारा किया गया था।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम में हम लोगो को ग्राम कार्यकर्ता नियुक्त कर किसानो से धान क्रय करवाया गया व कुछ किसानो से स्वयं आदित्यराज कोबरा के द्वारा धान क्रय किया गया। जिसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया। किसानो के भुगतान आदित्य राज कोबरा के द्वारा दिनांक 10.03.2025 दिन सोमवार को अपने मुख्यालय ग्राम सुंदरपुर अंगवार रोड समनापुर बुलाया गया था । परंतु सभी के पहुंचने से पहले ही आदित्य राज कोबरा मुख्यालय से फरार हो गया ।
आदिवासी क्रांति एकता दल के संस्थापक व संचालक आदित्य राज कोबरा के द्वारा विभिन्न जगहो जैसे- ग्राम मुकुटपुर गढी ब्लाक समनापुर, जिला डिण्डौरी में एवं अमरकंटक में दिनांक 08.12.2024 व 14.01.2025 को कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इन कार्यक्रमों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम और अमान सिंह पोर्ते, (प्रदेशाध्यक्ष), अनिल सिंह पूर्व धुर्वे (युवामोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्रीमति फूलवती करचाम (युवा महिला जिलाध्यक्ष), राजाबली मरावी (प्रदेश संगठन मंत्री), भोला सिंह आर्यों (मुखिया) उपस्थित रहे। वहीं किसानो व समूह के दीदीयों को उपस्थित नेताओं के द्वारा प्रेरित किया गया, कि इस संगठन में अपना धान का विक्रय करे एवं समूह में राशि एकत्र कर जमा करावे। जिसका भुगतान हमारे संगठन के द्वारा किया जायेगा व समूह में एकत्र की गई राशि में विशेष रूप से ब्याज दिया जायेगा। इन सभी नेताओं के झांसे में आकर भोली-भाली जनता अपना धान के फसल का विक्रय इनके संगठन में किये एवं समूह के द्वारा राशि जमा कराई गई, परंतु उसका आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया।
धोखाधड़ी कर कार्यक्रम का संचालक व संस्थापक फरार…..
कार्यक्रम का संचालक व संस्थापक ही फरार हो गया। इनका वाहन क्र. MP20T5599 है। आदित्य राज कोबरा के द्वारा हम लोगो को भुगतान हेतु कमल किशोर पन्द्रो ग्राम समनापुर के नाम का चेक जिसमें 1000000/-(दस लाख रूपये) अंकित कर दिया गया है। परंतु कमल किशोर पन्द्रो द्वारा हम लोगो को बैंक में चेक लगाने से मना किया गया । क्योंकि उसका कहना है कि मेरे खाते में आदित्यराज कोबरा के द्वारा मेरे खातें मे भी पैसा नहीं डाला गया है। साथ ही कमल पन्द्रो का ही 7 चेक जिसमे राशि अंकित नही है।
इस प्रकार ग्रामीणों से धोखाधडी की गई है। साथ ही किसानो के धान को लाया गया जिसका भण्डारण तिरूपति राईस मिल समनापुर में कराया गया। कार्यालय में बोरिंग कराया गया, ग्रामीणों के द्वारा किये गये कार्य का मानदेय देने का आश्वासन दिया गया था, जिसका भी भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही जिन वाहनो से धान केन्द्र तक किराया भी भुगतान नहीं किया गया। दुलाई कराया गया उन वाहनों का हमारे द्वारा लगभग 2279.90 क्विंटल धान किसानो से एकत्र किया गया जिसकी राशि 63,87,720/- रू. भुगतान हेतु बकाया है। शिकायत करने आए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक शिकायत कर किसानों धोखाधड़ी करने वालों की विरुद्ध जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Dindori Latest News Today, Dindori Crime News, Dindori news,
RNVLive