Home / कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने हाईवे निर्माण कार्यप्रगति का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने हाईवे निर्माण कार्यप्रगति का किया निरीक्षण

डिंडौरी, 18 फरवरी, 2025 |   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज मंगलवार को जोगीटिकरिया से ग्राम आमाचूहा तक राजमार्ग के निर्माण कार्यप्रगति ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी, 18 फरवरी, 2025 |   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज मंगलवार को जोगीटिकरिया से ग्राम आमाचूहा तक राजमार्ग के निर्माण कार्यप्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डिंडौरी से जबलपुर के बीच राजमार्ग निर्माण का कार्य प्रगतिरत है, जिसके सम्बन्ध में निरीक्षण कर तत्सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्लोप उचित रूप से बनाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य को पूरा करना है, तत्सम्बन्ध में अधिकारी उचित स्लोप बनाये और संरचना में सुधार करें।

 

उन्होंने कहा कि कार्यपालन यंत्री आरईएस ट्रेकर एप्प के माध्यम से निर्माण कार्य की गुणवत्ता को विभागीय अभियंताओं के माध्यम से जांच करवाएं, साथ ही उन्होंने एसडीएम डिंडौरी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक 15 दिवस में राजमार्ग निर्माण की प्रगति का जायजा लेते हुए गुणवत्ता का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान चिन्हित पॉइंट में स्लोप उचित रूप से ठीक करें। उन्होंने कहा कि डीपीआर में जो अनुमोदन हैं वही कार्य स्पॉट पर करना सुनिश्चित कराएं।

RNVLive

Related Articles