Home / Dindori News : एनएसएस विशेष शिविर के पांचवें दिन हुआ साइबर सुरक्षा एवं स्टार्टअप पर सत्र

Dindori News : एनएसएस विशेष शिविर के पांचवें दिन हुआ साइबर सुरक्षा एवं स्टार्टअप पर सत्र

डिंडौरी। शासकीय आदर्श महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा प्राथमिक माध्यमिक पाठशाला, रहंगी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन विभिन्न ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी। शासकीय आदर्श महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा प्राथमिक माध्यमिक पाठशाला, रहंगी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकालकर की गई। इसके बाद गूगल फॉर्म के माध्यम से डिजिटल युवा एवं युवा भारत विषय पर रैंडम सर्वे किया गया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. दीपिका दुबे ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। विशिष्ट वक्ता सुश्री अंजना पांडे ने ABC ID के लाभों पर प्रकाश डाला। वहीं, सुश्री निशिका विश्नानी ने अर्थशास्त्र, लोन और स्टार्टअप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए स्वयंसेवकों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेवक सुश्री राजेश्वरी यादव ने की, जिन्हें छात्रों द्वारा चयनित किया गया था। लक्ष्य गीत का गायन सुश्री हंसलता धुर्वे ने किया, जबकि कार्यक्रम संचालन सुश्री संजना केसरवानी द्वारा किया गया।
अंत में, आभार प्रदर्शन डॉ. अनुपम सिंह बघेल ने किया। शिविर की रूपरेखा श्री तरुण राठौर द्वारा तैयार की गई। शिविर में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
RNVLive