डिंडौरी न्यूज । शासकीय आदर्श महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन डिजिटल इंडिया विषय पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। विशेष शिविर प्राथमिक माध्यमिक पाठशाला, रहंगी में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. निश्रत अर्शी ने स्वयंसेवकों को डिजिटल इंडिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं एवं उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने स्वयंसेवकों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए, जिससे कार्यक्रम और भी ज्ञानवर्धक बन गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेवकों द्वारा चयनित श्री नरेश चौधरी ने की। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक धनराज उइके द्वारा किया गया, जबकि श्री तरुण राठौर ने आभार प्रदर्शन किया।
इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. अनुपम सिंह बघेल द्वारा तैयार की गई थी। शिविर में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने इस सत्र को ज्ञानवर्धक बताते हुए इसकी सराहना की।