Crime News : शहर में एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। लंदन में मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले सौरभ कुमार (29) की उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में भरकर उस पर सीमेंट और डस्ट डालकर छिपा दिया गया।
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची साजिश
सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से मेरठ आया था। लेकिन मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश पहले ही रच ली थी। उसने सौरभ को बेहोशी की दवा देकर अचेत कर दिया और फिर साहिल को घर बुला लिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर सौरभ की गला घोंटकर हत्या कर दी।
शव के 15 टुकड़े कर किए सीमेंट में दफन
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके 15 टुकड़े कर एक ड्रम में भर दिया और ऊपर से सीमेंट और डस्ट डालकर उसे पूरी तरह सील कर दिया। ताकि किसी को शव की गंध न आए और कोई शक न करे।
हत्या के बाद प्रेमी संग घूमने गई मुस्कान
निर्मम हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल बेखौफ होकर शिमला घूमने निकल गए। दोनों ने वहां मस्ती की और पुलिस को धोखा देने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा समय तक वे अपनी सच्चाई नहीं छिपा सके।
पुलिस ने किया खुलासा, दोनों गिरफ्तार
जब सौरभ के परिवार ने उससे संपर्क करने की कोशिश की और वह नहीं मिला, तो संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। जांच के दौरान पुलिस को घर में ड्रम में छिपाए गए शव के टुकड़े मिले। इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
2016 में किया था प्रेम विवाह
सौरभ और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था। दोनों की 5 साल की एक बेटी भी है। लेकिन मुस्कान के साहिल के साथ अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से उसने अपने पति की हत्या की। यह घटना मेरठ के इतिहास में सबसे निर्मम हत्याओं में से एक मानी जा रही है। पुलिस अब इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है और आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया में जुटी है।