Home / खारीडीह में स्थापित की गई  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की मूर्ति

खारीडीह में स्थापित की गई  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की मूर्ति

गोरखपुर न्यूज़। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खारीडीह के चौकी मोहल्ला तिराहे पर जनपद सदस्य मधुबन धुर्वे, सरपंच सोनी ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

गोरखपुर न्यूज़। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खारीडीह के चौकी मोहल्ला तिराहे पर जनपद सदस्य मधुबन धुर्वे, सरपंच सोनी बाई धुर्वे की मौजूदगी में विधिवत पूजा पाठ उपरांत महात्मा गांधी के मूर्ति की स्थापना की गई।इस मौके पर जस एम धुर्वे ने कहा महात्मा गांधी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपना सर्वस्व न्यौछावर किया हैं इसलिए ग्राम के अंदर ऐसे महान पुरुष की प्रतिमा स्थापित किया गया।सर्व सम्मति से ऐसा करने से इस स्थान का महत्व और बढ़ गया यकीनन आते जाते लोग गांधी जी को देखकर उनके बारे में जानने का प्रयास करेंगे।
मढ़ई मेले का आयोजन -खारीडीह ग्राम पंचायत के नेतृत्व में एक दिवसीय मढ़ई मेले के आयोजन में वनांचल वासियों के बीच गजब का उत्साह देखा गया खासतौर पर जंगलों में बसने वाले नागरिक अधिक खुश दिखें इन्होंने बाहर से आए दुकानदारों से विभिन्न उपहार व चिंहा के सामग्री वस्तुओं आदि की खरीददारी के लिए दुकानों के आसपास भीड़ लगाएं रखा।
बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले मढ़ई मेले क्षेत्रवासियों के लिए पर्व के समान होते हैं वे इस पल को यादगार बनाने का कोई मौका नहीं चूकते हैं कि यहां मेले के अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा से सजे धजे ग्रामीण आकर्षण का केंद्र बनें रहें जबकि आसपास के गांवों से ग्रामीणों की भीड उमड़ी जो देर शाम तक मनचाहा वस्तुओं की खरीदारी में लगें रहें ।
यह रहें उपस्थित -सभी कार्यक्रमों के आयोजन में ग्राम के गणमान्य नागरिक रत्नू सिंह धुर्वे मुकद्दम, उपसरपंच छोटे लाल मरावी, नानसिंह पट्टा पुसवा पट्टा कोमल सिंह मरकाम,संचू पट्टा, परसराम धुर्वे,मंगल धुर्वे रामबाई धुर्वे लमिया बाई, धुर्वे, सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
RNVLive