Home / शासकीय आदर्श महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

शासकीय आदर्श महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

Dindori Latest News, डिंडौरी न्यूज। शासकीय आदर्श महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा प्राथमिक माध्यमिक पाठशाला, रहंगी में सात दिवसीय ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Dindori Latest News, डिंडौरी न्यूज। शासकीय आदर्श महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा प्राथमिक माध्यमिक पाठशाला, रहंगी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन, मुख्य वक्ता श्री गौरव भदौरिया (प्रांत सहसंगठन मंत्री, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत) ने साइबर सुरक्षा और ग्राहक अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर स्वयंसेवकों को जानकारी दी।
साइबर सुरक्षा और ग्राहक जागरूकता पर विशेष सत्र
अपने संबोधन में श्री भदौरिया ने साइबर अपराध से बचाव, डिजिटल लेन-देन की सुरक्षा, उपभोक्ता अधिकार और अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रैक्टिकल उदाहरणों और इंटरएक्टिव सत्रों के माध्यम से स्वयंसेवकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
– कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में स्वयंसेवक टिपेश कुशराम को छात्रों द्वारा चुना गया।
– कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक मनोज लाल ने किया।
– रूपरेखा निर्माण का कार्य श्री तरुण राठौर ने किया।
– मुख्य वक्ता का स्वागत स्वयंसेवक गणपत यादव ने एक संगीत प्रस्तुति देकर किया।
– आभार प्रदर्शन डॉ. अनुपम सिंह बघेल ने किया।
एनएसएस शिविर: सेवा, जागरूकता और नेतृत्व विकास का मंच
एनएसएस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज सेवा, नेतृत्व कौशल, जागरूकता और राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों की जानकारी देना है। आने वाले दिनों में भी विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षकगण, स्वयंसेवक और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिससे यह कार्यक्रम और भी प्रभावी और प्रेरणादायक बना।
RNVLive

Related Articles