Home / Dindori News : वीरांगना महारानी अवंतीबाई बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी 

Dindori News : वीरांगना महारानी अवंतीबाई बलिदान दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी 

डिंडौरी न्यूज।  वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर 20 मार्च 2025 को बालपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज।  वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर 20 मार्च 2025 को बालपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बालाघाट रेंज के डीआईजी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव और कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
– सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान डीआईजी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपेड, पार्किंग, बैरिकेडिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, मंच की व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान  सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम  सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक, एसडीओपी डिंडोरी श्री के.के. त्रिपाठी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
– 20 मार्च को ऐतिहासिक होगा बलिदान दिवस का आयोजन
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें वीरांगना महारानी अवंतीबाई के बलिदान को याद किया जाएगा। प्रशासन इस कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह तैयारियों में जुटा हुआ है।
RNVLive