डिंडौरी | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में भाजपा से श्री पुनीत जैन, श्री महेश धूमकेती, श्री राहुल पाण्डेय, कांग्रेस से श्री जावेद इकवाल, बसपा से श्री असगर सिद्दिकी, आप से श्री सोहन सिंह तेकाम, श्री अमर सिंह मार्को, श्री कामराज परस्ते, श्री हरेन्द्र कुमार एवं जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर श्री रामबाबू देवांगन, निर्वाचन शाखा से श्री राकेश अवधिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किये गए। बैठक में मतदान केन्द्रों पर उचित व्यवस्था, मतदान केन्द्रों तक सुलभ पहुंच, मतदाता परिचय पत्र सहित अन्य विषयों पर सुझाव दिये गए। जिसके संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मारव्या ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रस्तुत सुझावों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रेषित करवाना सुनिश्चित करें।