– एनएसएस विशेष शिविर में युवाओं को युवा भारत एवं डिजिटल युग की जानकारी
डिंडौरी। शासकीय आदर्श महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, रहंगी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों को युवा भारत और डिजिटल युग के महत्व पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विनीत टांडिया ने डिजिटल युग में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रेरित किया। वहीं, विशिष्ट वक्ता डॉ. सुरेंद्र लिल्हारे ने युवा भारत विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इमलई की सरपंच श्रीमती सरोजवती धुर्वे उपस्थित रहीं। साथ ही पंचायत सदस्य राजेंद्र गोयल एवं राजकुमार गोयल ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेवक धनराज उइके ने की, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. अनुपम सिंह बघेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा श्री तरुण राठौर द्वारा तैयार की गई।
शिविर में स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए युवा भारत के निर्माण में अपनी भूमिका को समझा और डिजिटल युग के महत्व को आत्मसात किया।