डिंडौरी न्यूज़। लोक निर्माण विभाग में लम्बे समय से पदस्थ रहें प्रभारी कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर आखिरकार नप गए, ठेकेदार से पेटीएम के जरिये ऑडिटर जगदीश ताम्रकार के खाते में कमीशन लेने का मामला न्यूज़ चैनलो और अखबारों में खूब सुर्खिया बटोरी थी,कमीशन खोरी का ऑनलाइन मामला सामने आने और भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ने पर मोहन सरकार की काफ़ी लानत मलानत हुई थी।
विभाग और शासन की छवि धूमिल करने वाले भ्रष्ट प्रभारी कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर को लोक निर्माण विभाग मंत्रालय के उप सचिव नियाज अहमद खान ने आदेश जारी कर ठाकुर को कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण परिक्षेत्र रीवा में अटैच किए जाने का आदेश जारी किया हैं।
संतोष ठाकुर को यहाँ से हटाने के बाद जिले में खुशी की लहर व्याप्त है, ठेकेदारों ने संतोष ठाकुर के स्थानांतरण पर खुशियों का इजहार किया हैं।
Dindori News, Dindori Latest News Today,