Home / Dindori News : कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

Dindori News : कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

 डिंडौरी : 13 मार्च, |  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 डिंडौरी : 13 मार्च, |  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अफजल अमानउल्लाह सहित पीएचई विभाग और जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

      कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले में जल जीवन मिशन में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएचई के तहत संचालित एकल योजना और समूह योजना की प्रगति की जानकारी ली।  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जल व्यवस्था की जानकारी ली, उन्होंने विकासखंडवार जल समस्या से प्रभावित स्थलों की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर निर्बाध रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजना बनाये।

      कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने गत वर्ष पेयजल समस्या से प्रभावित ग्रामों में किए पेयजल परिवहन के संबंध में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि पिछले वर्ष आवश्यकता के अनुसार 32 ग्रामों में पेयजल परिवहन किया गया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संबंधित 32 ग्रामों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए उपलब्ध जल संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने मेंहदवानी जनपद पंचायत के राखी ग्राम में पेयजल पाईपलाइन का कार्य 31 मार्च तक पूरा करने के लिए जल निगम को निर्देशित किया। संबंधित विभाग द्वारा बैठक में बताया गया कि घुसिया रैयत में पेयजल के लिए नल जल योजना संचालित है।

 

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आवश्यकता होने पर पेयजल परिवहन के संबंध में संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामवार सूची बनाकर ऐसे स्थानों को चिन्हांकित करें और जिला पंचायत एवं संबंधित एसडीएम को सूची प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का कार्य अंतिम चरण में है उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। सभी संबंधित स्थानों के लिए बेहतर कार्ययोजना के अनुसार कार्य करते हुए पेयजल प्रदाय करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। पेयजल के संबंध में प्रगति का मूल्यांकन करने के लिए प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाएगी। पेयजल के लिए विद्युत आपूर्ति संबंधी मुद्दा होने पर विद्युत विभाग से समन्वय बनाकर त्वरित निराकरण कराना सुनिश्चित करें।