डिंडौरी न्यूज। समनापुर जनपद पंचायत में पदस्थ रहे सहायक यंत्री कशिश नायक को हटाने के लिए समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव लंबे समय से मांग कर रहे थे। जिसको लेकर सरपंचों ने कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर शिकायत दर्ज कराई थी।
आखिरकार डिंडौरी कलेक्टर नेहा मारव्या ने विवादित एसडीओ कशिश नायक को समनापुर जनपद पंचायत से हटाते हुए करंजिया जनपद पंचायत सहित उप संभाग डिंडौरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
आदेश में 8 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर द्वारा 17 फरवरी को आदेश जारी कर वंदना मार्को को सहायक यंत्री को एसडीओ आरईएस समनापुर, सुरेन्द्र सैयाम प्रभारी सहायक यंत्री को करंजिया जनपद पंचायत से कलेक्ट्रेट अटैच, पंकज परिहार को समनापुर जनपद पंचायत सहायक यंत्री, उपयंत्री संदीप शुक्ला को घानाघाट सेक्टर के साथ नेवसा सेक्टर का अतिरिक्त प्रभार, उपयंत्री विजय मर्सकोले को कलेक्ट्रेट अटैच, राजेश उमरिया उपयंत्री सर्व शिक्षा अभियान को अतिरिक छांटा सेक्टर का प्रभार सौंपा गया है।