होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

कलेक्टर नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत कार्यालय राई एवं पडरिया रैयत का किया औचक निरीक्षण

akvlive.in

Published

डिंडौरी | कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने पंचायत भवन राई और पडरिया रैयत का औचक निरीक्षण करते हुए पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य, हितग्राहियों की स्थिति, संचालित शासकीय योजना सहित अन्य बिन्दुओं पर जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती मारव्या के निर्देशानुसार समस्त पंचायत कार्यालयों में शासकीय योजनाओं की जानकारी, हितग्राहियों की जानकारी, संचालित निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी सहित अन्य मूलभूत जानकारियों को पंचायत भवन के सूचना पटल और दीवारों पर चस्पा करवाने का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत राई में संबंधित निर्देशन के पालन के लिए ग्राम पंचायत की जानकारी दीवारों पर पेंट करवाई जा रहीं हैं। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने तत्संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य को पूरा करने के लिए कहा।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्राम पंचायत भवन पडरिया रैयत का निरीक्षण करते हुए, ग्रामजनों से ग्राम के मुद्दों पर चर्चा की जिसमें बताया गया कि ग्राम में पेयजल की समस्या है। जिसके संबंध में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने और तालाब गहरीकरण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मवेशियों के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।