Dindori News , डिंडौरी| कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज विकासखंड मेंहदवानी की ग्राम कुकर्रा में आंगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए आंगनवाडी केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। जिसके तहत कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने टीकाकरण सुविधा, जांच उपकरण, टीएचआर उपलब्धता, 11 प्रकार के रजिस्टर पंजी, बच्चों की उपस्थिति की स्थिति, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, भोजन व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
आंगनवाडी केन्द्र कुकर्रा में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थिति आंगनवाडी कार्यकर्ता से कुपोषण को दूर करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान 11 प्रकार की पंजी व्यवस्थित पायी गई।
इस दौरान उन्होंने केन्द्र में मौजूद बच्चों से चर्चा कर जानकारी ली। जिसमें बच्चों ने आज के नाश्ते एवं भोजन के सम्बन्ध में जानकारी दी। बच्चों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब दिए गए। जिसपर कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने बच्चों के प्रतिभा के अनुसार एक्टीविटी कराने के संबंध में संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित करें साथ ही चित्रकला जैसी विविध विधाओं को सिखाएं।
ग्रामीणों से की चर्चा
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम की समस्याओं को सुना। जिसमें बताया गया कि ददरा टोला में कुकर्रा जलाशय के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी प्राप्त नहीं हो रहा है तत्संबंध में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने एसडीएम शहपुरा और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को कुकर्रा जलाशय की जांच कराने और समस्या का निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी श्री श्याम सिंगौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।