Home / Dindori News : कलेक्टर नेहा मारव्या ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

Dindori News : कलेक्टर नेहा मारव्या ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

डिंडौरी |   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज प्रधानमंत्री जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत संचालित संबंधित ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी |   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज प्रधानमंत्री जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत संचालित संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 9 विभागों की 11 योजनाएं एवं 14 अन्य गतिविधियों को क्रियान्वित कराने एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 563 ग्रामों में विकासात्मक कार्यों को पूरा कराने के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने योजनाओं के तहत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधोसंरचनात्मक विकास के लिए एक सप्ताह में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

 

 

विभाग आपस में समन्वय बनाकर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के संबंध में योजना बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सभी ग्रामों, स्कूलों, छात्रावास आदि तक पहुंच मार्ग सुनिश्चित कराने के लिए अपर कलेक्टर को नियुक्त किया। अपर कलेक्टर के माध्यम से संबंधित एसडीएम एवं कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाय अपने क्षेत्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी बसाहट सडक विहीन न रहे।

 

 

कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कहा कि आंगनवाडी, स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रावास आदि भवनों तक सुगम पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभाग जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।