– ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में युवा फिल्ममेकर कृतार्थ देवा चतुर्वेदी की फिल्म ‘धरती पुत्र अगरिया’ को पहला पुरस्कार
डिंडौरी न्यूज। ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 8 और 9 मार्च को आईआईटीटीएम, ग्वालियर (म.प्र.) में किया गया, जिसमें देशभर के फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में युवा फिल्ममेकर कृतार्थ देवा चतुर्वेदी ने अपनी तीन फिल्मों के साथ भाग लिया, जिनमें दो रील फिल्में और एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘बाना’ शामिल थीं। खास बात यह रही कि उनकी तीनों फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चुना गया और उनकी रील फिल्म ‘धरती पुत्र अगरिया’ ने पहला पुरस्कार जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
– भारतीय संस्कृति और प्रेरणादायक कहानियों को सहेजने का प्रयास
कृतार्थ देवा चतुर्वेदी ने कला, संस्कृति और प्रेरणादायक कहानियों को सहेजने की दिशा में विशेष पहल की है। वे कई संगठनों के साथ काम कर चुके हैं और अब देशभर के कोनों से अनसुनी प्रेरणादायक कहानियों को डॉक्यूमेंट करने के मिशन पर हैं। उनकी प्रस्तुत फिल्मों ने भारतीय संस्कृति की समृद्धि को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को देश की परंपराओं, लोककला और जीवनशैली को समझने का अवसर मिला।
– फेस्टिवल में जुटे अनुभवी फिल्म निर्माता, प्रशासक और समाजसेवी
ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में देशभर के अनुभवी फिल्म निर्माता, प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा और उभरते फिल्म निर्माताओं को अपनी कला को प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण मंच मिला। फेस्टिवल में चयनित और पुरस्कृत फिल्मों ने भारतीय संस्कृति, परंपराओं और समाज के विभिन्न पहलुओं को सजीव रूप में प्रस्तुत किया, जिससे फिल्म प्रेमियों और विशेषज्ञों ने काफी सराहना की। इस उपलब्धि पर टिपटा मीडिया प्रोडक्शन के संस्थापक कृतार्थ देवा चतुर्वेदी ने कहा कि वे आगे भी इसी तरह अनसुनी और प्रेरणादायक कहानियों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य जारी रखेंगे।