Home / मनरेगा श्रमिकों को मिला 37 रु की दर से मजदूरी, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर जताया विरोध..!

मनरेगा श्रमिकों को मिला 37 रु की दर से मजदूरी, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर जताया विरोध..!

– आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम और सीईओ को ज्ञापन सौंपा – रोजगार सहायक की मनमानी, मृतक व्यक्ति को बनाया मजदूर,भूत से कराया ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम और सीईओ को ज्ञापन सौंपा
– रोजगार सहायक की मनमानी, मृतक व्यक्ति को बनाया मजदूर,भूत से कराया मजदूरी..?
डिंडौरी न्यूज़। डिंडौरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरा माल में अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं, एक तरफ केंद्र सरकार और श्रम विभाग द्वारा मजदूरों की वित्त वर्ष 2024-25 मनरेगा मजदूरी दर ₹243 प्रति दिन निर्धारित की गई हैं, लेकिन ग्राम पंचायत चौरा माल के जिम्मेदारों की लापरवाही चलते लगभग 181 मजदूरों को छः दिवस की मजदूरी भुगतान 37.68 पैसे की दर से किया गया हैं।
कम दर से मजदूरी भुगतान होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट और जनपद पंचायत पहुँच कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की हैं।
मजदूरों ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की हैं, इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए रोजगार सहायक और उपयंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। आरोप हैं की पाईप पुलिया कार्य में जारी मस्टर नंबर 13703 में 46.83 के दर से भुगतान किया गया हैं, गली प्लग निर्माण कार्य में मृतक व्यक्ति के नाम पर रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टर रोल फीड कर गड़बड़ी की गई है, गली प्लग में 181 मजदूरों को 6 दिवस की 37 रु की दर से भुगतान किया गया हैं, ग्रामीणों का आरोप है की रोजगार सहायक द्वारा मनमानी पूर्वक डिमांड भेज कर मस्टर जारी किया है, जबकि मेटो से डिमांड नहीं लिया गया हैं। पीड़ित मजदूरों ने गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।