
Home /
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर ED का छापा: नोट गिनने मंगाई मशीनें
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई ...
Published on:

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई राज्य में 2,161 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई। ED की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों समेत राज्य में कुल 14 स्थानों पर तलाशी ली। छापेमारी के दौरान, ED को भूपेश बघेल के आवास से लगभग 33 लाख रुपये नकद मिले, जिनकी गिनती के लिए नोट गिनने की मशीनें मंगाई गईं। भूपेश बघेल ने इस राशि का हिसाब देने की बात कही है। इसके अलावा, ED ने चैतन्य बघेल के परिसरों से कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार, चैतन्य बघेल को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े सवाल उठाने के बाद यह छापेमारी की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ED के अधिकारियों के पास सर्च वारंट नहीं था। छापेमारी के दौरान, भूपेश बघेल के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के नेताओं ने इस कार्रवाई को केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को डराने का प्रयास बताया है।
ED की इस कार्रवाई से राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है, और आगे की जांच पर सभी की निगाहें टिकी हैं।