Home / गोरखपुर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न : होली और रमजान सौहार्द वातावरण में मनाया जायेगा 

गोरखपुर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न : होली और रमजान सौहार्द वातावरण में मनाया जायेगा 

डिंडौरी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी गिरवर सिंह उइके के नेतृत्व में डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी गिरवर सिंह उइके के नेतृत्व में डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में सोमवार को पंचायत भवन में आगामी दिनों में पड़ने वाले पर्व होली, रंगपंचमी,और रमजान को आपस में मिल जुलकर प्रेम और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सरपंच रामेश्वरी मार्को ,सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर हस्तपुरिया, समाजसेवी मिलन प्यासी मौजूदगी में स्थानीय नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री उइके ने बताया कि होलिका दहन के समय विशेष सावधानी बरतते हुए कार्यक्रम का आयोजन करें खासकर बिजली तारों के नीचे व आसपास होलिका दहन न किया जाए, होली में केमिकल रहित रंगों का उपयोग करें और किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग गुलाल न लगाए, तथा रास्ता रोककर जबरन चंदा न लिया जाए, इन्होंने आगे बताया कि सभी पर्व के दरमियान तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम पूर्णतया प्रतिबंधित हैं।
स्थानीय नागरिकों ने सुझाव स्वरूप अपने विचार रखें इसमें सरपंच रामेश्वरी मार्को ने अव्यवस्थित यातायात और साप्ताहिक बाजार के दिन बाजार परिसर में होने वाले असुविधा के बारे में ध्यानाकर्षण कराया जबकि समाजसेवी मिलन प्यासी ने पर्व के मद्देनजर पुलिस गश्त और ध्वनि प्रदूषण को रोकने की मांग की,श्री उइके ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई कर व्यवस्था बनाया जाएगा।
इस दौरान भाजपा नेता अखलाक कुरैशी,शिवचरण धुर्वे,रसीद कुरैशी,सत्तार शेख,एएसआई, बालमुकुंद चौरसिया प्रधान आरक्षक शिव कुमार पुशाम,आरक्षक धनंजय पारधी सचिव गुल सिंह धुर्वे प्रदीप मोंगरे,,सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।