Home / Dindori News: आशा,ऊषा,आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा का हल्ला बोल: वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान कराने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 

Dindori News: आशा,ऊषा,आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा का हल्ला बोल: वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान कराने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 

– भेदभावपूर्ण तरीके से आशा एवं पर्यवेक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान रोके जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा के आह्वान ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– भेदभावपूर्ण तरीके से आशा एवं पर्यवेक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान रोके जाने के विरोध में संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज 10 मार्च को आयोजित प्रदेशब्यापी प्रदर्शन
भोपाल/डिंडौरी न्यूज़। मुख्यमंत्री के निर्देश में 29 जुलाई 2023 को भोपाल में विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति तथा हजारों आशा एवं पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में आयोजित महा सम्मेलन में मुख्यमंत्री द्वारा आशा एवं पर्यवेक्षकों के लिये 1,000 रुपये का वार्षिक वेतन वृद्धि की घोषणा की गई थी, एवं 2 अगस्त 2023 को इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा विधिवत आदेश जारी किया गया था। लेकिन लम्बे समय गुजरने के बाद भी इसका भुगतान नही किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के घोषणा का लगभग 2 वर्ष होने को है इसके बावजूट विभाग एवं सरकार आशा एवं पर्यवेक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के भुगतान को भेदभावपूर्ण तरीके से रोका जा रहा है। आशा ऊषा आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश द्वारा बार बार ज्ञापन देने के बावजूद आशा एवं पर्यवेक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के भुगतान हेतु कोई कदम नहीं उठाया जाना बेहद अन्यायपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की आंगनवाडी कर्मियों के लिये भी इसी तरह वार्षिक वेतन वृद्धि का घोषणा किया था उन्हें जुलाई 2024 से 1,000 रुपये वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन वार्षिक वेतन वृद्धि के मामले में दोनों का समान घोषणा होने के बाद भी सरकार एवं विभाग आशा एवं पर्यवेक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान को रोक कर रखा जा रहा है। आशा एवं पर्यवेक्षकों के प्रति सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा की जा रही उपेक्षा से प्रदेश भर की आशा एवं पर्यवेक्षकों में भारी असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है।
 आशा ऊषा आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश द्वारा सरकार के इस रवैये के खिलाफ विधानसभा सत्र के प्रथम दिन आज 10 मार्च 2025 को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुये यह मांग करते है कि भेदभावपूर्ण रवैया समाप्त कर आशा एवं पर्यवेक्षकों का 1,000 रुपये का वार्षिक वेतन वृद्धि का तुरन्त भुगतान कराया जावे एवं अन्य मांगों का निराकरण किया जावे ,
मुख्यमंत्री द्वारा 29 जुलाई 2023 को किये गये घोषणा एवं 6 सितम्बर 2023 को इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुरूप, आंगनवाडी की तरह आशा एवं पर्यवेक्षकों का 1000 रुपये वार्षिक वेतन वृद्धि का जुलाई 2024 से एरियर्स सहित तुरन्त भुगतान किया जावे।
 आशाओं का वेतन का प्रत्येक माह की 5 तारीख तक, बिना कटौती के नियमित रूप से भुगतान करने का निर्णय को सख्ती से लागू किया जावे। आशा एवं पर्यवेक्षकों के सभी बकाया राशियों का भुगतान किया जावे।
 प्रत्येक आशा एवं पर्यवेक्षकों के उनके आर्जित प्रोत्सहन राशि, भुगतान किये जाने वाली राशि एवं बकाया राशि अ का विवरण अंकित वेज स्लिप (वेतन पर्ची) प्रदान किया जावे, ताकि आशाओं के प्रोत्साहन राशि का भुगतान पारदर्शिता सुनिश्चित किया जा सकें।
मांगो को लेकर आज मध्यप्रदेश में बड़ा प्रदर्शन करते हुए आशा ऊषा आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा ने मांगों को जल्द पूरी किए जाने समस्त जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है।
RNVLive

Related Articles