Home / कलेक्टर नेहा मारव्या का प्रभावी नवाचार : अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश, सार्थक एप्प से दर्ज होगी उपस्थित

कलेक्टर नेहा मारव्या का प्रभावी नवाचार : अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश, सार्थक एप्प से दर्ज होगी उपस्थित

डिंडौरी : 17 फरवरी, 2025  |  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक ली। बैठक में ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी : 17 फरवरी, 2025  |  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा बैठक ली। बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में वनमण्डल अधिकारी सामान्य श्री पुनीत सोनकर, वनमण्डल अधिकारी उत्पादन श्री हरिओम, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर श्री रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

          कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आगामी बोर्ड परीक्षा और शिक्षण सत्र 2025-26 की तैयारियों के संबंध में शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी सत्र के लिए पाठ्य पुस्तक वितरण एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का परिपालन समय पर सुनिश्चित करायें। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अमृत सरोवर फेज-2 के निर्माण कार्य के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि नवीन अमृत सरोवरों के निर्माण के लिए चिन्हित स्थानों का अवलोकन संबंधित सभी विभाग जनभागीदारी सुनिश्चित कर उचित रूप से करायें।

 

           कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में जिले से भेजे जाने वाले उद्योगपतियों के संबंध में उद्योग विभाग से जानकारी ली एवं तत्संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।  कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए, सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, कि ग्राम पंचायतों में चल रही जल जीवन मिशन योजना को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए योजनागत कार्य करें, जिससे संचालित योजनाओं में कोई समस्या ना आये और शेष योजनाओं को पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

            कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने  शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चल रहे विभागीय गतिविधियों, अभियानों, सीएम हेल्पलाईन एवं समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को संतुष्टि के साथ निराकरण कराने पर प्राथमिकता दें। निराकरण के लिए सभी उचित जबाव प्रस्तुत करें।

           कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों के तहत नजूल प्रकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों को पर विस्तृत समीक्षा कर तत्संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सार्थक एप्प से उपस्थिति सुनिश्चित कराने, शासकीय भवनों में रैंप सुविधाएं, समय सीमा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और आजीविका मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए तत्सबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

 

 

 

 

 

RNVLive