Home / बुंदेला में संचालित क्रेशर प्लांट के विरुद्ध ग्रामीणों के साथ जयस ने किया विरोध प्रदर्शन, प्लांट को कराया बंद

बुंदेला में संचालित क्रेशर प्लांट के विरुद्ध ग्रामीणों के साथ जयस ने किया विरोध प्रदर्शन, प्लांट को कराया बंद

डिंडोरी न्यूज़। ग्राम पंचायत बुंदेला ब्लॉक करंजिया में डिंडोरी अमरकंटक म. प्र./छ. ग. बॉर्डर तक NH 45 रोड निर्माण के लिए ग्राम ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडोरी न्यूज़। ग्राम पंचायत बुंदेला ब्लॉक करंजिया में डिंडोरी अमरकंटक म. प्र./छ. ग. बॉर्डर तक NH 45 रोड निर्माण के लिए ग्राम पंचायत बुंदेला ब्लॉक करंजिया में क्रेशर प्लांट स्थापित किया गया है, जिसके खिलाफ ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत बुंदेला में क्रेशर प्लांट स्थापित करने के पहले ग्राम सभा से अनुमति नहीं ली गई जो पेशा कानून का उल्लंघन है, पेशा कानून तो लागू करने की घोषणा तो कर दिया गया लेकिन धरातल पर इसका कोई पालन नहीं किया जा रहा है, सरकार ने सिर्फ हवाबाजी करने के लिए घोषणा मात्र कर दिया है, न तो कानून का पालन हो रहा है न ही पेशा कानून के तहत ग्राम सभा को मिलने वाले अधिकारों का जमीनी स्तर पालन हो रहा है, जयस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम ने ग्रामीणों के मुद्दों को लेकर बुंदेला क्रेशर प्लांट में ग्रामीणों के प्रदर्शन में शामिल हुए और क्रेशर संचालकों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए ग्रामीणों के समस्याओं को समाधान करने के लिए कहे। एवं कई ग्रामीणों के कंपनी के साथ किए गए एग्रीमेंट में कंपनी द्वारा गलतियों को लेकर सख्त रूप से कार्यवाही करने को कहा, एवं ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि अगर आप भूमि के एग्रीमेंट के शर्तों से संतुष्ट नहीं हैं तो उसे शून्य कराएं।

जयस ब्लॉक अध्यक्ष अभिलाष श्याम ने कहा कि पारिवारिक भूमि का उपयोग कंपनी द्वारा परिवहन के लिए किया जा रहा है, क्रेशर संचालकों द्वारा बिना अनुमति भूमि का उपयोग किया गया, कई बार के विरोध के बाद जनवरी में जनवरी 2025 में किरायनामा बनाया गया। जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जिसके लिए उन्होंने कहा कि कंपनी और क्रेशर संचालकों को निर्धारित समय तक समस्या का निदान के लिए कहा गया है अगर उनके द्वारा समस्याओं का हल नहीं किया जाता है तो निश्चित रूप से उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही किया जाएगा। जयस संगठन द्वारा कहा गया कि आदिवासियों के जमीन का उनके बिना अनुमति के उपयोग किया जाना गैर कानूनी है और यह उनका शोषण है, जानबूझकर आदिवासियों के जमीन को कब्जाकर इस तरह से उपयोग किया जाता है, ठेकेदार के साथ साथ सरकार प्रशासन के लोग सब भागीदार हैं इसमें, और यह दर्शाता है कि पूरा तंत्र आदिवासियों के शोषण करने पर तुली हुई है। पूरे ग्रामीण द्वारा क्रेशर प्लांट को विरोध प्रदर्शन के दौरान बंद करा दिया गया, जिसमें सैकड़ों के तादाद में महिला और पुरुष शामिल हुए। ग्रामीणों के मुद्दों को लेकर जयस संगठन के जयस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम, जिला अध्यक्ष डिंडोरी नागेंद्र सिंह धुर्वे, जयस उपाध्यक्ष दीपक मसराम, जिला उपाध्यक्ष कैलाश धुर्वे, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार नेटी जयस ब्लॉक अध्यक्ष करंजिया अभिलाष श्याम सहित अन्य युवा शामिल हुए एवं क्रेशर प्लांट संचालकों के विरुद्ध विरोध दर्ज कराएं।

 

 

RNVLive