Home / MLA  ओमप्रकाश धुर्वे ने शहपुरा में आयोजित जनशिविर में हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण

MLA  ओमप्रकाश धुर्वे ने शहपुरा में आयोजित जनशिविर में हितग्राहियों को किया हितलाभ वितरण

डिंडौरी न्यूज़,15 फरवरी, 2025 ।   शहपुरा में आज शनिवार को आयोजित जन शिविर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हितग्राहियों से प्राप्त ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी न्यूज़,15 फरवरी, 2025 ।   शहपुरा में आज शनिवार को आयोजित जन शिविर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन के आधार पर विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अभियान के दौरान आवेदन करने वाले हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया।अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनो पर कार्यवाही कर अभियान के अग्रिम चरण में आवेदकों को हितलाभ वितरण करने के उद्देश्य से आज जनपद पंचायत शहपुरा की ग्राम पंचायत मरवारी,पड़रिया खुर्द, मानिकपुर, में आयोजित कार्यक्रमों में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे शामिल हुए। आज आयोजित शिविर में भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम,जनपद अध्यक्ष शहपुरा श्रीमती प्रियंका आर्मो,ज्ञानदीप त्रिपाठी, जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल, संतोष साहू, कमल अग्रवाल, हीरेंद्र मरावी,भजन दास चक्रवर्ती,जय सिंह मरावी, प्रभात झारिया, बद्री साहू, नितिन गुप्ता,नवीन विश्वकर्मा, सुनील मरावी, उत्तम असाटी,राकेश परस्ते, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, पप्पू प्रदीप कुमार झारिया,महेश धूमकेती सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के राजस्व, पंचायत, महिला एवं बाल विकास,कृषि सहित अन्य विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजित जनशिविरों में आज हितलाभ वितरण के साथ ही अभियान के दौरान शेष रह गए पात्र हितग्राहियों के आवेदन भी स्वीकार किये। इस दौरान विधायक ओम प्रकाश धुर्वे ने ग्राम पंचायत पड़रिया खुर्द में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण किया।
          विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभियान के दौरान 60 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त किये गए, जिन पर सम्बंधित विभाग कार्य कर लोगों को लाभान्वित कर रहे है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन आपके द्वार तक आपकी समस्याओं का निराकरण करने पहुंची है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यों से ग्राम का विकास किया गया। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों का उपचार किया जा रहा है,प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लोगों के पक्के आवास का सपना पूरा हुआ है, अभी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे कार्य प्रारम्भ है,सभी का नाम सर्वे में शामिल कर पक्का आवास बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में आयोजित जनशिविरों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम कहा कि ने जन कल्याण अभियान के बारे में कहा कि अभियान के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों को पहुंचाने का काम किया गया। जन कल्याण अभियान के माध्यम से जनता तक सुलभ रूप से पहुंचाया गया, जिससे सभी जन लाभान्वित हुए है। 
           मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शासन की योजनाओं को धरातल पर साकार करने के उद्देश्य से 11 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2025 तक निरंतर जनशिविर आयोजित किये गए। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का समापन कार्यक्रम राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। अभियान के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में जनकल्याण शिविर आयोजित हुए,जिनमें 60 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त किये। आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए, सभी विभाग हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ दे रहे है।
RNVLive

Related Articles