Home / जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का रोजगार सहायकों ने किया बहिष्कार 

जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का रोजगार सहायकों ने किया बहिष्कार 

डिंडौरी न्यूज। जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पदस्थ समस्त रोजगार सहायकों द्वारा सहायक यंत्री ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, एवं सहायक लेखा ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी न्यूज। जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पदस्थ समस्त रोजगार सहायकों द्वारा सहायक यंत्री ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, एवं सहायक लेखा अधिकारी के मानसिक प्रताड़ना से त्रस्त होकर जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का बहिष्कार किया गया है ।
  रोजगार सहायकों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर के नाम पंचायत निरीक्षक सुंदर लाल कंवर को निवेदन ज्ञापन पत्र सौंपा है ,जिसमे उल्लेख किया गया है की जनपद पंचायत समनापुर में पदस्थ एपीओ सहायक यंत्री एवं सहायक लेखाधिकारी द्वारा मनरेगा योजना के कार्यों में सहयोग प्रदान नही किया जा रहा है ,और अनावश्यक रूप से मानदेय में कटौती की जा रही है जिससे अल्प मानदेय में कार्य कर रहे रोजगार सहायकों को परिवार चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,
रोजगार सहायकों द्वारा लिखे गए पत्र में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, द्वारा मनरेगा के कार्यों में कोई सहयोग प्रदान नही करने, सहायक यंत्री एवं सहायक लेखाधिकारी द्वारा आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान न करते हुए मानसिक रूप से प्रताडित किए जाने का आरोप लगाया गया है, गौर तलब यह है कि आज के टेक्निकल युग में ग्राम पंचायतो में योजनाओं के अधिकता एवं सभी कार्यों को समय अवधि में पूर्ण किया जाना होता है, जिसमे कार्यों को करने हेतु विस्तृत जानकारी जनपद पंचायत द्वारा दिया जाना चाहिए परंतु रोजगार सहायकों द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत के टीम द्वारा ये बोलकर पल्ला झाड़ लिया जाता है, रोजगार सहायक जाने कैसा करेगा नही करोगे तो वेतन कटौती किया जायेगा जिससे त्रस्त होकर रोजगार सहायकों ने समस्या समाधान हेतु निवेदन किया है।
RNVLive

Related Articles