डिंडौरी न्यूज। जिले में पुलिस महकमें की सुस्ती के चलते इन दिनों अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया गांव में देखा गया है, जब जमीन से ही 10क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया..? अवैध कारोबारियों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि अवैध शराब और गांजे की सैकड़ों किलो मीटर दूर दूर तक परिवहन करते हुए गांव गांव गली तक पहुंचा कर धड़ल्ले से कारोबार चला रहे हैं।
गांजा समेत अवैध शराब की काला कारोबार में अंकुश लगाने का जवाबदेह पुलिस महकमा सिर्फ चौक चौराहों व हाइवे में चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों के चालन काटने में व्यस्त हैं, पुलिस महकमें की व्यस्तता का फायदा उठा कर अवैध कारोबारी धड़ल्ले से जहर बोते हुए समाज के वर्तमान और भविष्य को बर्बाद करने में जुटे हैं।
एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आये दिन नर्मदा तटों की 5 किलोमीटर दायरे में शराब के विक्रय प्रतिबंध लगाने की राग अलापते है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण कहा जाए या अवैध कारोबार में साझेदारी या हिस्सेदारी के चलते सरकार की मंशा सिर्फ जुबानी जंग साबित हो रही हैं।

– तस्करों एवं फुटकर विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई न होने देना, ठेकेदार की गारंटी..?
डिंडौरी जिला मुख्यालय में 2016 से शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाते हुए यहां संचालित दुकान को बंद कराया गया था, लेकिन लगातार जिला मुख्यालय में गली गली में धड़ल्ले से हर ब्रांड की शराब विक्रय की जा रही है, नगर में चर्चा है कि अवैध शराब का कारोबार इन दिनों गृह उद्योग बन गया है, अवैध शराब के फुटकर विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई न होने देने की ठेकेदार की गारंटी पर शराब की होम डिलेवरी सहित जगह जगह धड़ल्ले से विक्रय जारी हैं, जिसकी जानकारी पुलिस और आबकारी अधिकारियों को छोड़कर सब को है …?
– ग्रामीणों की शिकायत पर अवैध शराब परिवहन कर्ता के विरुद्ध मामला दर्ज
दिनांक 13/02/25 दिन गुरुवार की शाम महावीर मंदिर के समीप ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा लिया जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जिसमें शराब सहित वाहन क्रमांक एमपी 04 सीएच 1655 समेत चालक दिनेश कुमार बरई को अभिरक्षा पर कोतवाली थाना लेकर आई, ग्रामीण नरेंद्र कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार ग्राम महावीरटोला ग्राम बिछिया में रहता हूं, खेती बाडी करता हूं आज दिनांक 13/02/2025 को सूचना प्राप्त हुयी कि बुलेरो क्रमांक एमपी 04 सीएच 1655 का चालक बुलेरो में अवैध रूप से शराब लेकर आ रहा है की सूचना प्राप्त होने पर मै, दयाराम राठौर, हर्ष ठाकुर व गांव के अन्य लोगो की मदद से शाम करीब 06/00 बजे महावीरटोला अमरकंटक रोड में बुलेरो क्रमांक एमपी 04 सीएच 1655 को रोका, बुलेरो दिनेश चला रहा था, बुलेरो को चैक करने पर प्रीमियम राजश्री के पान मसाला के थैला में 1- अंग्रेजी कलारी की ओल्ड मक 375 एमएल, 07 नग शीशी शराब (हाफ) 2- अंग्रेजी कलारी की मैकडाबल 375 एमएल 04 नग शीशी शराब (हाफ) 3- अंग्रेजी कलारी की ओल्ड मक 750 एमएल 04 नग शीशी शराब (बाटल) 4- बकार्डी लेमन 375 एमएल 03 नग शराब शीशी (हाफ) 5- बकार्डी लेमन 750 एमएल 01 नग शराब शीशी बाटल, 6-मैकडाबल नबर 01 की 750 एमएल 01 नग शीशी बाटल शराब, 7- एक सफेद रंग की बुलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 04 सीएच 1655 कीमती 02 लाख रूपये, कुल शराब की मात्रा 09 लीटर 750 एमएल कीमती 10930 रूपये रखी मिलने पर पुलिस को चाचा लक्ष्मण राठौर द्वारा सूचना दी गयी है, जो पुलिस के साथ थाना उपस्थित आकर शराब, ड्रायवर दिनेश कुमार, बुलेरो गाडी पेश कर रहा हूं , कार्यवाही की जाये । कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी दिनेश कुमार के विरूध्द धारा 34 ए आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया है।
– शराब तस्करी के आरोपी की शिकायत पर ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज
वहीं दूसरी और दिनभर दारू की तस्करी करने वाले तथाकथित मैनेजर दिनेश कुमार बरई के द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार मैं वर्तमान मे वार्ड क्रमांक 11 रेस्ट हाउस के नीचे डिण्डौरी रहता हूं, गाडासरई अंग्रेजी शराब दुकान में मैनेजर का काम करता हूं, आज दिनांक 13/02/2025 को मै डिण्डौरी मे था, शाम करीब 06/00 बजे कर्मचारी का फोन आया कि मुझे महावीरटोला बिछिया मे कुछ लोग रोक लिये है, आने नहीं दे रहे है तो में महावीर टोला पहुंचा, तो महाबीरटोला में हनुमान मंदिर के पास हर्ष ठाकुर और नरेंद्र ठाकुर मूलचंद दुबे का रास्ता रोककर खडे हुये थे, तब में उन्हें समझाया कि उसे क्यों रोके हो जाने क्यों नहीं दे रहे हो, तो हर्ष और नरेंद्र मुझे गंदी गंदी गालिया देते हुये कहने लगे कि तू बड़ा शराब ठेकेदार बनता हैं। तुझे यह काम नहीं करने देंगे, इतने में लक्ष्मण सिंह ठाकुर आया और मेरी कालर पकड़कर कहा कि तू कहा से आया है, यहां क्यो धंधा कर रहा है। मुझे जानता नहीं है, चल मेरे साथ तेरे को गाडी दिखाता हूँ फिर तू जानेगा में कौन हूँ, फिर हर्ष ठाकुर मुझे झापड़ से मारपीट करने लगा, और तीनों लोग बोले कि दोबारा यहां दिखे भी तो तुम लोगो को जान से खत्म कर देंगेजब कोई पुलिस को फोन किया तब पुलिस के आने पर हम लोगो को छोड़ा है। फिर में मूलचंद दुबे के साथ रिपोर्ट करने आया हूं। शराब मैनेजर दिनेश कुमार बरई के शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ बीएनएस अंतर्गत धारा 126(2), 296,115(2), 351 (2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।