Home / Dindori News :जियो टावर लगाने के नाम पर महिला से 7 लाख 69 हजार रु की ठगी: आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dindori News :जियो टावर लगाने के नाम पर महिला से 7 लाख 69 हजार रु की ठगी: आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

  – पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी – ऑनलाइन व्यापार और लॉटरी, नोकरी के नाम पर किसी ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

 

– पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

– ऑनलाइन व्यापार और लॉटरी, नोकरी के नाम पर किसी भी को पैसा न देने की अपील

डिंडौरी। इन दिनों सायबर ठगों के द्वारा तरह तरह के प्रलोभन देकर आम लोगों को ठगने का कारोबार चरम पर है,कभी मोबाइल टावर लगाने के नाम पर, कभी लॉटरी के नाम पर तो कभी लग्जरी वाहनों के ऑनलाइन बिक्री के नाम पर आमजन ठगी का शिकार हो रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला डिंडौरी नगर में सामने आया है, जहाँ ठगों ने एक महिला को जियो टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए।

 

फरियादिया द्वारा कोतवाली थाना एवं पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की जिस पर श्रीमती वाहनी सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना कोतवाली डिण्डौरी के उप निरीक्षक अनुराग जामदार को गंभीरता से उक्त प्रकरण में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना कोतवाली डिण्डौरी में अपराध क्रं 439/2024 धारा 420,34 ताहि का कायम किया गया अज्ञात आरोपी के द्वारा समाचार पत्र में जियो कंपनी का 5 जी मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की गई थी ,सायबर सेल की मदद से प्राप्त मोबाइल नबंर के उपयोगकर्ता को दस्तयाब करने हेतु गठित टीम को मोबाइल लोकेशन के आधार पर जिला झज्जर (हरियाणा) रवाना किया गया था, आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस डिण्डोरी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शातिर ठगी करने वाला अभिययुक्त रविन्द्र दलाल पिता धर्मवीर जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी अशोदा सीवान तहसील बहादुरगढ़ जिला झज्जर (हरियाणा) है जो मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करता था, समाचार पत्रों में अपना फर्जी विज्ञापन डाल कर वह बताता हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन पर जिओ कंपनी का 5 जी मोबाइल टावर लगवाता है तो उसे 70 लाख एडवांस और 50,000 रुपये हर महीने दिये जाएंगे। टावर के रखरखाव के लिए 02 व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। विज्ञापन देखकर कई लोग इसके लालच में आ जाते, जिसके पश्चात आरोपी उससे संपर्क करते हैं और बातचीत करके उसे बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं और अपने मोबाइल से कुछ फर्जी कागजात बनाकर उस व्यक्ति को भेजता था जब वह व्यक्ति अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने की सहमति प्रदान कर देता है तो उसके पश्चात आरोपी का खेल शुरू होता है और वह अलग-अलग बात का बहाना बनाकर उस व्यक्ति से पैसे ऐंठता था, इसी प्रकार का झांसा देकर आरोपी ने डिण्डोरी के रहने वाली एक महिला के साथ अलग-अलग बात का बहाना बनाकर 07 लाख 69 हजार रुपये किस्तों में अलग अलग बैंक खातों में जमा कराकर ठगी की थी।

 

पुलिस ने मामले में आरोपी को 22 मई को दिल्ली के आगे हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ एरिया में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग 04 मोबाइल फोन, 07 सिम 01 स्मार्ट वाच 3 एटीएम कार्ड व 50000 रुपए नगद बरामद किए गए तथा आरोपी के ऐयू स्मार्ट बैंक में जमा राशि पर होल्ड लगाया गया है एवं आरोपी से पूछतांछ कर अन्य ठगी के मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपी की पतासाजी में टीम में उप निरीक्षक अनुराग जामदार, के एन सिंह, सहायक उप निरीक्षक सिराज, अखलेश श्रीवास, आर विनोद माहोर सायबर सेल मुकेश प्रधान का योगदान रहा ।

 

RNVLive

Related Articles