डिंडोरी न्यूज़। समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर बीहर टोला में मर्डर की सूचना मिलने पर समनापुर थाना स्टाफ को हत्या की सूचना मिलने पर ग्राम मानपुर बीहरटोला मय विवेचना किट के पहुँचकर सूचना तस्दीक किया गया।
सूचनाकर्ता नेमसिंह उद्दे के द्वारा बताया गया कि दिनाँक 10/02/2025 को सुबह 09 बजे मैं काम करने बाहर चला गया था शाम 04 बजे घर आया तो पिता उदय सिंह आँगन में लेटे हुए थे सिर से खून निकल रहा था चोंट के संबंध में पूछा तो बोल नही पा रहे थे फिर बहन नीमा को सूचना दिया और पिता जी का दवा पट्टी किये फिर शाम को चाचा हिमल सिंह आकर बताये कि पंचायती काम के दौरान चर्चा हो रही थी कि दिनाँक 10/02/2025 को 10 – 11 बजे गाँव के रेवा सिंह धुर्वे और उदय सिंह के बीच किसी बात को लेकर झगडा हुआ था उसी दौरान रेवासिंह ने धारदार हथियार से उदयसिंह को मारा है । मेरे पिता उदय सिंह की मृत्यु गाँव के रेवा सिंह धुर्वे के द्वारा लडाई झगडा के दौरान धारदार हथियार से मारने से बाँये तरफ सिर माथे के ऊपर गंभीर चोंट लगने से हुई है रिपोर्ट पर देहाती नालसी लेख कर अप. क्र. 50/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
घटना काफी गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये मौके पर एफएसएल टीम बालाघाट द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते वीडियोग्राफी की गई । मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक बजाग के विशेष मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पता तलाश किया गया जो आरोपी रेवा सिंह घटना कारित कर घर से फरार हो गया था,जिसकी तलाश हेतु टीम गठित कर लगातार पता तलाश किया गया जो आरोपी रेवा सिंह धुर्वे को मानपुर बीहरटोला के जंगल से घेराबन्दी कर हिरासत में लिया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया जिससे घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चाहा गया जो एक कुल्हाडी पेश किया जिसे गवाहो के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी रेवा सिंह धुर्वे पिता जिमीदार धुर्वे जाति गोंड उम्र 55 वर्ष निवासी मानपुर (बीहरटोला) थाना समनापुर को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
– इनकी रही विशेष भूमिका
निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर, उपनिरी. पारस यादव , प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह, प्रआर. 365 भारत यादव, प्रआर. 183 राजेश मरावी, प्रआर. 31 दर्शन सिंह मसराम , प्रआर. 175 सहमेन मरावी , प्रआर. 19 पवन सिंह धुर्वे , आर. 78 सियाराम मरकाम , आर. 362 आशीष घरडे , आर. 415 कुमान सिंह ,चालक आर. 382 हेमन्त नखाते की सराहनीय भूमिका रही है ।