Home / विद्युत  विभाग का फर्जी कर्मचारी बनकर  बिजली बिल वसूलने के आरोपी गिरफ्तार 

विद्युत  विभाग का फर्जी कर्मचारी बनकर  बिजली बिल वसूलने के आरोपी गिरफ्तार 

डिंडोरी न्यूज़। समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति विद्युत विभाग का फर्जी कर्मचारी बनकर  चोरी कि मोटरसाइकल से घूम घूम कर बिजली ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडोरी न्यूज़। समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति विद्युत विभाग का फर्जी कर्मचारी बनकर  चोरी कि मोटरसाइकल से घूम घूम कर बिजली बिल कि राशि वसूल रहा था, जिसकी जानकारी पर  ग्राम मानपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया  है।
जानकारी के अनुसार अपने आप को विद्युत  विभाग का कर्मचारी बताकर कर बिजली बिल के नाम पर पैसा लेने वाले आरोपी को पुलिस द्धारा गिरफ्तार कर न्‍यायालय पेश किया गया ।
आरोपी के पास से एक थैला, प्‍लास, चोरी की मोटर सायकल जप्‍त की गई  है ।
   इनकी रही भूमिका –
थाना प्रभारी निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती, उनि. पारस यादव, प्रआर. 171 अमित, सउनि. कमल सिंह उइके, आर. 331 दिलीप की सराहनीय भूमिका रही है ।
RNVLive