Home / शहपुरा के पड़रिया में फिर मिला गांजे का जखीरा,खोजबीन में जुटे अधिकारी

शहपुरा के पड़रिया में फिर मिला गांजे का जखीरा,खोजबीन में जुटे अधिकारी

डिंडौरी न्यूज़। शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया के ददरा टोला में जगह जगह गांजे का जखीरा निकलने का सिलसिला जारी हैं,TSF की ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी न्यूज़। शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया के ददरा टोला में जगह जगह गांजे का जखीरा निकलने का सिलसिला जारी हैं,TSF की सर्चिंग के दौरान कल लगभग 7 किवंटल गांजा बरामद किया गया था, आज फिर पड़रिया के में नाले के पास खेत में चरवाहे को गांजे का जखीरा दिखा तो उसने अधिकारियो को सूचित किया। खेत में लगभग 40 किलो गांजा मिलने की जानकारी सामने आई हैं ।

दरअसल महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हुए बाघ शिकार मामले में कुछ आरोपी गिरफ्तार हुए थे। पूछताछ में एसटीएफ को अजीत सिंह और दो अन्य लोगों के बारे में पता चला। ये तीनों शाहपुरा थाना क्षेत्र के पडरिया गांव के रहने वाले थे। एसटीएफ ने स्थानीय वन विभाग के साथ मिलकर गांव में छापा मारा। छापेमारी से पहले ही आरोपी फरार हो गए थे।

जमीन से निकला 7 क्विंटल गांजा

टीम को आरोपियों के ठिकाने से प्रेशर बम, फंदे, चाकू और एक दर्जन मोटरसाइकिलें मिलीं। बाघ की खाल की तलाश में टीम ने ज़मीन खोदनी शुरू की। खुदाई के दौरान जमीन में गाड़ा हुआ भारी मात्रा में गांजा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर जेसीबी मशीन से जमीन की खुदाई की गई। पुलिस ने जमीन के नीचे से सात क्विंटल गांजा बरामद किया। पुलिस ने गांजे और अन्य सामान को जब्त कर लिया है।

RNVLive