Dindori Crime News, डिंडौरी न्यूज। जिले में नशे का काला कारोबार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, बात चाहे अवैध शराब की हो या गांजे की… शातिर अपराधी गांव गांव नेटवर्क बनाकर दबे पांव समाज को बर्बाद करते हुए करोड़ों का व्यापार का कारोबार कर रहे हैं। तमाम तरह के नशीली वस्तुएँ गांव से लेकर शहर तक आसानी से उपलब्ध होने के चलते युवा वर्ग सहित छोटे छोटे बच्चे नशे की गिरफ्त में आकर भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।

वहीं अवैध कारोबार पर शिंकजा कसने वाले पुलिस महकमा का खुफिया तंत्र इतना कमजोर है कि दर्जनों क्विंटल गांजे का कारोबार इधर से उधर होने के बाद भी इन्हें खबर नहीं लगती और तस्करों का कारोबार धड़ल्ले से चलता रहता है, ऐसा ही मामला शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उजागर होने के बाद पुलिस महकमें की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं, गांजे की जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह द्वारा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम के विरुद्ध आनन फानन में निलंबन की कार्रवाई की गई है।

दरअसल शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर द्वारा वन्यजीवों से जुड़े अपराधों में वांटेड आरोपी की सर्चिंग के दौरान पड़रिया गांव के ददरा टोला में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है , सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन्य जीव से जुड़े अपराधो की सूचना पर टीएसएफ द्वारा शहपुरा थाना से लगभग 7 किलोमीटर पड़रिया के दादराटोला में दबिश दी गई थी, इसी दौरान घर के समीप खुदाई की गई जमीन को खुरचने पर गांजे का पैकट निकलना शुरू हो गया था, गांजा तस्करी का मामला सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्र में पुलिस भी खोजबीन शुरू कर दी है, गांजा तस्करी और वन्यजीवों से जुड़े अपराधों को टाइगर स्ट्राइक फोर्स के दबिश के बाद दिनभर दादरा टोला गांव में अफरा तफरी का माहौल रहा है, वही देर रात तक जेसीबी मशीन से संदिग्ध स्थानों में खनन कर खोजबीन सहित कार्रवाई जारी रहा है।

– दर्जनों कीमती मोटरसाइकल समेत शिकारी हथियार जप्त
बताया गया कि पड़रिया गांव के ददरा टोला में वन्य जीव से जुड़े अपराध में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार करने टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम सुबह सुबह आरोपी के घर पर दबिश देते हुए पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपी नहीं मिला, इसी दौरान घर के आसपास खुदाई के नए निशान पर संदेह के आधार पर सर्चिंग की गई तो जमीन से भारी मात्रा में गांजे का जखीरा मिला, जिसकी सूचना एसटीएफ जबलपुर सहित पुलिस महकमें को दी गई, टाइगर स्ट्राइक फोर्स,एसटीएफ सहित वन एवं पुलिस महकमें की संयुक्त कार्रवाई में संदिग्ध आरोपियों के घर से दर्जनों की संख्या में कीमती मोटरसाइकल सहित प्रेशर बम, चाकू , वन्य जीवों के शिकार में प्रयुक्त होने वाले हथियारो का जखीरा मिला है।
इनका कहना है,,,ददरा टोला गांव से टाइगर स्ट्राइक फोर्स के सर्चिंग के दौरान 700 किलो ग्राम बरामद हुआ है, लापरवाही सामने आने पर शहपुरा थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।वाहिनी सिंह,एसपी डिंडौरी