Home / मटकी नृत्य, बुंदेली लोकगायन, गुरूदक्षिणा लीला नाट्य और स्थानीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ

मटकी नृत्य, बुंदेली लोकगायन, गुरूदक्षिणा लीला नाट्य और स्थानीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ

डिंडौरी : 05 फरवरी, 2025 |  माँ नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण डिंडौरी में निर्झरणी महोत्सव कार्यक्रम का ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी : 05 फरवरी, 2025 |  माँ नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण डिंडौरी में निर्झरणी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन तथा संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पवित्र माँ नर्मदा के धन्यता के इस उत्सव में संस्कृति विभाग तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर विधायक शहपुरा श्री ओमप्रकाश धुर्वे, डिंडौरी विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजु व्यौहार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा परस्ते, श्री नरेन्द्र राजपूत, श्री पंकज तेकाम, श्री अशोक अवधिया, श्री महेश धूमकेती, सहित जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, पुलिस श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री रामबाबू देवांगन, तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

   कार्यक्रम में संस्कृति विभाग की ओर से आए कलाकार श्रीमती सोनी मालवीय एवं साथी राजगढ़ द्वारा मटकी नृत्य, श्री ऋषि विश्वकर्मा, सुश्री कविता शर्मा, सुश्री आरती शाक्य एवं साथियों द्वारा बुंदेली लोकगायन, श्री सुमन शाहा कोलकाता एवं साथियों द्वारा गुरूदक्षिणा लीलानाट्य, और स्थानीय नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

 

 

RNVLive

Related Articles