डिंडौरी : 03 फरवरी, 2025 | कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नर्मदा उत्सव की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में विधायक डिंडौरी श्री ओमकार मरकाम, जनपद अध्यक्ष डिंडौरी श्रीमती आशा सिंह धुर्वे, जिला सदस्य श्रीमती हीरा रूद्रेश परस्ते, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, एसडीओपी श्री के.के. त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, महामंत्री जनजाति श्री पंकज सिंह तेकाम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री अशोक पड़वार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र राजपूत, श्री आशीष वैश्य मण्डल अध्यक्ष, बसपा जिलाअध्यक्ष श्री असगर सिद्दीकी, श्री पवन शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष, श्री डेविड सूर्या वरिष्ठ पत्रकार, श्री लक्ष्मण सिंह ठाकुर मण्डल अध्यक्ष, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने नर्मदा महोत्सव को सुचारू रूप से संचालन की दृष्टि से आज जनप्रतिनिधियों की सर्व सहमति से जिले में होने वाली समस्त गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, बेरीकेट व्यवस्था, श्रृद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था, भंडारे निर्धारित स्थान पर, नशीले पदार्थों पर बिक्री करने के रोक, आतिशबाजी व्यवस्था एवं नर्मदा घाटों पर सुदृढ व्यवस्था करते हुए सफलता पूर्वक संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आबकारी अधिकारी को नर्मदा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए शराब एवं अन्य नशीली पदार्थों को विक्रय करने के लिए निर्देशित किया साथ ही अवैध रूप से नशीली पदार्थ विक्रय करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।