गोरखपुर न्यूज। डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत काटीगहन में रविवार को अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी में बताया गया कि ग्राम पंचायत विठलदेह के पोषक गांव चुहचुही निवासी सुबह काम से बुंदेला आयें थें काम कर घर वापस आ रहें थें तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि गंभीर रूप से घायल हैं घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे करंजिया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा हैं और घटना के कारणों की तफ्तीश करने में जुट गया हैं।
मृतक कार्तिक पिता समर सिंह श्याम निवासी चुहचुही 17 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसका साथी बबलू पिता फूलसिंह पट्टा निवासी भिजरी थाना अमरकंटक 36 गंभीर घायल हैं।