Home / कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विकासखंड करंजिया में आंगनवाडी केन्द्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विकासखंड करंजिया में आंगनवाडी केन्द्रों का किया निरीक्षण

  डिंडौरी : 01 फरवरी, 2025 |   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में 30 जनवरी 2025 को आयोजित स्वास्थ्य विभाग एवं ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

 

डिंडौरी : 01 फरवरी, 2025 |   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में 30 जनवरी 2025 को आयोजित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में मिल रही सेवाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु  आवश्यक सुधार के लिए कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आज विकासखंड करंजिया में आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत भुसण्डा, पाटनगढ़, रूसा, मोहतरा, मानिकपुर का निरीक्षण करते हुए आंगनवाडियों केन्द्रों में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। जिसके तहत कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने टीकाकरण सुविधा, जांच उपकरण, टीएचआर उपलब्धता, रजिस्टर पंजी, बच्चों की उपस्थिति की स्थिति, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, भोजन व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

   आंगनवाडी केन्द्र मानिकपुर में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थिति आंगनवाडी कार्यकर्ता से कुपोषण को दूर करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति पंजी में अनियमितता और सामग्री वितरण में अनियमितता पाए जाने पर आंगनवाडी संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनवाडी में मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराएं, उपस्थिति पंजी को व्यवस्थित करें साथ ही अन्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराएं, कार्य में सुधार न होने की स्थिति में आंगनवाडी संचालक की वेतन एवं सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

    आंगनवाडी केन्द्र भुसण्डा में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आंगनवाडी केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए निरीक्षण में पाया कि बच्चों के पोषण युक्त भोजन नहीं दिया जा रहा था, एवं आंगनवाडी केन्द्र की मरम्मत की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने केन्द्र में मौजूद बच्चों से चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाडी संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराएं एवं 15 दिवस के भीतर समुचित व्यवस्थाओं को सुदृढ कर लें।

     कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अन्य सभी आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्रों में सभी सुविधाओं की जानकारी ली, एवं केन्द्रों में सुविधाओं की अभाव की स्थिति पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों में दी जा रही समस्त सुविधाओं सुलभ बनाते हुए सुदृढ करें। इस कार्य के लिए उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं शिक्षकों को समय समय पर निरीक्षण करते रहने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सुपरवाईजर श्रीमती मीरा उइके को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिवस के अन्दर सभी संबंधित आंगनवाडी केन्द्रों के उपस्थिति पंजी को व्यवस्थित करें साथ ही केन्द्रों में दी जा रही समस्त सुविधाओं के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। कार्यवाही में प्रगति नहीं आने की स्थिति में जिम्मेवारों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

 

 

RNVLive