जिले में जिस तरह विकास के नाम पर लाखों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है, उन मामलों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव ओर ग्राम विकास के नाम पर खाओ पियो मौज करो बंटवारा स्कीम चलाया जा रहा है, इन दिनों सबसे आसान है फर्जीवाड़ा कर शासन को पलीता लगाना और सबसे कठिन है भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जांच और कार्रवाई किया जाना… शासन को पलीता लगाने वाले तत्वों पर शासन प्रशासन क्यों मेहरबां है… यह अभी अंदर की बात है…?

डिंडौरी न्यूज । बजाग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर भ्रष्टाचार के लिए लंबे समय से चर्चाओं में बना हुआ है, ग्राम पंचायत के करिंदे ग्राम पंचायत विकास हेतु आवंटित राशि का मनमानी आकस्मिक व्यय दर्शा कर लाखों रुपए का बारा न्यारा कर रहे हैं। इतना ही नहीं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के विरुद्ध गुदुम, सब्ज़ी, भोजन, और ऐसे अन्य मनमाने कार्यों के नाम पर लाखों रुपए भुगतान किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कर जांच कराने की मांग की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत भानपुर सरपंच श्रीमती गंगा बाई मरावी और सचिव के खिलाफ लगातार शिकायत करने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई हैं, पांचवा राज्य वित्त आयोग मद अंतर्गत प्राप्त राशि का बंदर बांट किया जा रहा हैं, ग्राम पंचायत भानपुर कोई काम नहीं कराया गया है, खाने पीने में ही राशि निकाल कर खर्च की जा रही हैं, दो ढाई साल में जो काम किए और फर्जी बिलों से राशि आहरण किया जा रहा है, निर्माण कार्यों की जगह व्यय एवं अन्य सामग्री क्रय के नाम से वर्ष 2023 में राशि 307840/- आहरण किए हैं, इसी तरह वर्ष 2024 में कार्यालय व्यय एवं अन्य सामग्री क्रय हेतु आहरण राशि 304414/- रूपये किए गए हैं, दो वर्ष में कार्यालय व्यवस्था के नाम पर कुल राशि 612254/- फर्जी आहरण की गई है जबकि कोई कार्यालय व्यवस्था नहीं है।

सामुदायिक नाडेप निर्माण पंचायत दर्पण में यूनिट 6 नग है, परन्तु धरातल में 01 नग का निर्माण कराया गया और राशि 102900/- आहरण की गई है। सामुदायिक नाडेप निर्माण कार्य बिजौरा में यूनिट 05 स्वीकृत है, बने 02 नग है जबकि राशि 112000/- आहरण की गई है। लीज पिट निर्माण कार्य बिजौरा पी.एस. के पास नाम मात्र है,और राशि 27500/- रूपए आहरण किया गया है।
नाली निर्माण कार्य में स्वीकृत राशि 4.48. लाख रुपये हुआ था और नाली निर्माण कार्य 113. मीटर कार्य हुआ है और राशि 662494/- रुपये आहरण किया गया है , बगैर मूल्यांकन के फर्जी तरीके से आहरण किए हैं। अन्य मरम्मत निर्माण कार्य में राशि 27500/- रूपये, सामुदायिक नाडेप निर्माण कार्य यूनिट 6 नग के नाम से राशि 56000/- रूपये फर्जी आहरण किया गया है, जबकि धरातल पर कार्य नहीं कराया गया है। अन्य मरम्मत कार्य में 67600/- रूपये आहरण किए गए हैं, इस प्रकार बग़ैर काम कराए, बगैर मूल्यांकन के राशि 16,34748/- रूपये आहरण किए गए हैं, जिसका शिकायत अनेकों बार अधिकारियों के समक्ष किया गया है, लेकिन अभी तक कार्यवाही नही की जा रही हैं।

– अनेकों शिकायतों के बाद भी आज जांच और कार्रवाई नदारत
ग्रामीणों की शिकायत पर शिकायत शाखा डिंडौरी का पत्र क़ं /197/ शिकायत डिंडोरी दिनांक 03.07.2024 के अनुसार ग्राम पंचायत भानपुर में सरपंच द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग पर शीघ्र जांच समिति गठित कर जांच कराने निर्देशित किया गया था, पुनः जांच के लिए आदेश दिनांक 15.01.2025 को उक्त शिकायत की जांच हेतु जनपद CEO द्वारा समिति गठित किया गया लेकिन आज दिनांक तक जांच नहीं की गई है जबकि 03दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए थे।
इनका कहना है,,
शिकायत प्राप्त हुई, मामलें की जांच हेतु समिति गठित कर शीघ्र जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं, मामला बड़ा है जांच में समय लगता है।एम एल धुर्वे, सीईओ बजाग़