Home / जय भारती ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में लगा पी एम विश्वकर्मा योजना का शिविर

जय भारती ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में लगा पी एम विश्वकर्मा योजना का शिविर

डिंडौरी न्यूज। जय भारती ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट डिंडोरी में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जागरूकता शिविर लगाया गया , जिसमें भारत सरकार के एम ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी न्यूज। जय भारती ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट डिंडोरी में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जागरूकता शिविर लगाया गया , जिसमें भारत सरकार के एम एस एम ई विभाग के इग्निस तिर्की असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ, एम एस एम ई श्रीमती राधिका कुमरे जिला डिंडोरी के महाप्रबंधक मैडम जे एस एस के दिवाकर द्विवेदी एवं जय भारती ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट डिंडोरी के संचालक भारत नामदेव एवं समन्वयक सुधीर रंजन नामदेव एवं चितरंजन नामदेव, नीति आयोग समन्वयक डॉ विकास जैन , संसद प्रतिनिधि सुधीर दत्त तिवारी जी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।  कार्यक्रम में जय भारती ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट संचालक महोदय द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के नए पंजीयन कैसे किए जाएं, पंजीयन में क्या समस्या आ रही है, एवं जिनका पंजीयन हो चुका था उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम जो संपादित हो चुका है उसके आगे की प्रक्रिया क्या है , क्या-क्या समस्याएं आ सकती एवं समाधान बताया गया।
आधुनिक टूल किट के समय पर नहीं आ पा रही हैं । लोगों को ट्रेनिंग का इस्तयफंड (पैसा) समय पर आ रहा है।उसके साथ में उनके सर्टिफिकेट कैसे निकाले जाने हैं यह समस्त जानकारी दी गई इनमें जो-जो समस्या आ रही थी उन सभी बिंदुओं पर विस्तार से समझाया गया। इसके साथ ही एम एस एम ई विभाग इंदौर से इग्निश तिर्की जी ने पीएम विश्वकर्मा योजना ग्राम से शहर की ओर पी एम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थीयों की आजीविका को सतत बनाने का भव्य उद्देश्य है इसके लाभ 5 दिवसीय बेसिक ट्रेनिंग जिसमें उपस्थित लाभार्थी को 532 दिन कैसा क्या अनुसार स्टॉप और ₹15000 की आधुनिक औजार कैट का बावरिया विश्कर्मा योजना बेशक ट्रेनिंग पूरी करना का प्रमाण पत्र उधम रजिस्ट्रेशन और खाता लिंग संबंधी बैंक से ₹100000 का 5 बचत वार्षिक दर से 18 माह के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है चुकाने के पश्चात 15 दिवस का एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम जिसका पुणे पास प्रतिदिन स्टेप ट्रेनिंग कंप्लीट पूर्ण होने के बाद दो लाख रुपए का अतिरिक्त लोन संबंधित बैंक से उपलब्ध कराता है ऐसी योजना का उद्देश समस्त भारतवर्ष में विश्कर्मा के उत्थान के लिए प्रयोग में लाना है।
RNVLive

Related Articles