Home / समनापुर पुलिस ने 05 साल से फरार वारंटियो को किया गिरफ्तार 

समनापुर पुलिस ने 05 साल से फरार वारंटियो को किया गिरफ्तार 

डिंडौरी न्यूज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये एवं फरार व्यक्तियो/स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ हेतु दिनाँक 29.01.2025 दिन ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

डिंडौरी न्यूज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये एवं फरार व्यक्तियो/स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ हेतु दिनाँक 29.01.2025 दिन बुधवार को रात्रि कॉम्बिंग गस्त ड्यूटी लगाये जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती द्वारा न्यायालय सुश्री मोहसिना खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के प्रकरण क्रमाँक 1753/20 अप. क्र. 681/20 धारा 279,337 ताहि. एवं 3/181,5/180 मो. व्ही एक्ट के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी भजन दास पिता भगवान दास पनिका उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम टिकरिया थाना समनापुर एवं प्रकरण क्रमाँक 1259/2020 अप. क्र. 358/20 धारा 294,323,506,34 ताहि. के आरोपी गिरफ्तारी वारंटी मूलचन्द यादव पिता मुरारीलाल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बोधघुण्डी थाना समनापुर के घटना वक्त 05 साल से लगातार यहाँ वहाँ फरार रहकर माननीय न्यायालय द्वारा पेशी हेतु जारी समंस के पालन में उपस्थित नही होने पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिन्हे गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया जाकर तथा प्रकरण क्रमाँक 62/2023 अप. क्र. 546/2023 धारा 294,323,506 ताहि. एवं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट के गिरफ्तारी वारंटी मोहन लाल पिता करिया यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम झाँकी थाना समनापुर जिला डिण्डौरी का मृत्यु प्रमाण पत्र  माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
– इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 
 निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी थाना समनापुर , सउनि. जगदीश धूमकेती, प्रआर. 214 बालकरन सिंह परस्ते , प्रआर. 365 भारत बसन्त , प्रआर. 297 कृष्णपाल सिंह ,प्रआर. 171 अमित पाण्डेय, आर 120 नीलेश दयाल सिंह मरावी की विशेष भूमिका रही है ।
RNVLive

Related Articles