Home / आम आदमी पार्टी ने महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

आम आदमी पार्टी ने महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

मंडला न्यूज। आम आदमी पार्टी मंडला के कार्यकर्ताओं ने रंगरेज घाट नर्मदा तट पर स्थित गांधी मैदान पहुंचकर महात्मा गांधी जी को ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Updated on:

मंडला न्यूज। आम आदमी पार्टी मंडला के कार्यकर्ताओं ने रंगरेज घाट नर्मदा तट पर स्थित गांधी मैदान पहुंचकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि समर्पित करने के साथ-साथ प्रयागराज कुंभ में दो दिन पहले हुई भगदड़ में मृत हुए दर्जनों निहत्थे लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

     आप पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पी डी खैरवार ने जानकारी दी है,कि शहीद दिवस गांधी जी की पुण्यतिथि गुरुवार 30 जनवरी को ठीक 11 बजे गांधी मैदान पहुंचकर आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के स्मारक पर फूलमाला अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी है,और उनके बताए सद्मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया है।साथ ही प्रयागराज कुंभ में दो दिन पहले हुई भगदड़ में मृत हुए निहत्थे लोगों को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। यहां पर घायल हुए सैकड़ों लोगों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की गई है। इस दरम्यान संगठन के पूर्व सचिव चंद्रगुप्त नामदेव, पूर्व मीडिया प्रभारी सहजान सिंह परस्ते, कार्यकर्ता रमेश और पूर्व जिला अध्यक्ष पी डी खैरवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
RNVLive

Related Articles