Dindori News ,जिले में 76 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इसी तारतम्य में ग्राम मानिकपुर में सभी शासकीय संस्थाओं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर,कन्या प्राथमिक शाला, कन्या आश्रम, बालक छात्रावास, आंगनवाड़ी, सरस्वती ज्ञान मंदिर, ग्राम पंचायत कार्यालय , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा आन बान शान के साथ फहराया गया इसके पश्चात समस्त संस्थाओं के बच्चों के द्वारा ग्राम में बैंडबाजों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई और देश के अमर सच्चे सपूतों की जय भारतमाता की जय ,के जयकारों के साथ ग्राम में भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर प्रांगण में पहुंची जहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया।

इसके उपरांत छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम और देश भक्ति गीत की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई कार्यक्रम में समस्त संस्थाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।