Home / कलेक्टर नेहा मारव्या ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता की

कलेक्टर नेहा मारव्या ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता की

 डिंडौरी : 29 जनवरी, 2025 |  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित की गई ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 डिंडौरी : 29 जनवरी, 2025 |  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित की गई है। उक्त प्रेसवार्ता में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले के सभी पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें पत्रकारों ने जिले के विभिन्न मुद्दों ने नवागत कलेक्टर के समक्ष रखा।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि शासन की योजनाओं को उचित रूप से क्रियान्वयन किया जाएगा। जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विस डिलीवरी को सुदृढ़ करने के विजन के साथ विकासात्मक कार्यों को पूरा करेंगे। पत्रकारों द्वारा जिले के संबंध में औद्योगिक क्षेत्र का विकास, पेयजल आपूर्ति, पलायन, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा व्यवस्था आदि मुद्दों पर सुझाव प्रस्तुत किये गए। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने योजनाबद्ध तरीके से संबंधित मुद्दों पर कार्य करने के लिए कहा। उक्त बैठक में जिले के समस्त पत्रकारों सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

RNVLive