डिंडौरी : 29 जनवरी, 2025 | कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आज नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीओपी डिंडौरी श्री के.के त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आगामी नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। जिसमें उन्होंने नर्मदा घाटों की व्यवस्था, महाआरती, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता सहित आदि व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने बताया कि सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग की तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें तीन अस्थाई बस स्टैण्ड, नौ पार्किंग स्टैण्ड, आउटर बेरीकेटिंग, इनर बेरीकेटिंग, पुलिस बल व्यवस्था की गई है। साथ ही विभाग को एडवाईजरी जारी कर दी गई है।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने चुनरी यात्रा के दौरान बेरीकेटिंग व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति के लिए ट्रैफिक व्यवस्था, वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों के लिए ई-रिक्सा की व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ करने के लिए कहा। उन्होंने भण्डारे के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि भण्डारों में दोना पत्तल का ही प्रयोग सुनिश्चित करायें, प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। नगर परिषद को निर्देशित किया कि घाटों पर डस्टबिन, अनाउंसमेंट व्यवस्था, फॉयर ब्रिगेड, दिशा सूचक संकेतक और स्वच्छता के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए एंबुलेंस सुविधा, स्वास्थ्य टीम की उपलब्धता, फर्स्ट एड किट की व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति में रेडी टू बेड की सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए सीएमएचओ निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी डॉक्टर ड्यूटी पर उपलब्ध रहें। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी घाटों में तैराक दल, कंट्रोल रूम, पर्याप्त मेन पावर को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें।