डिंडौरी न्यूज। मोहन सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 42 IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया है, भाजपा संगठन पर्व चुनाव के दौरान प्रशासनिक कसावट ठंडा पड़ा हुआ था, ग्राउंड से मिल रहे फीडबैक के आधार पर मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 12 जिलों के कलेक्टर बदले हैं।
14 साल से कलेक्टरी का इंतजार कर रही IAS नेहा मारव्या सिंह की पहली बार फील्ड में पोस्टिंग करते हुए डिंडोरी जिले का कलेक्टर बनाया गया है, वहीं IAS हर्ष सिंह को डिंडौरी से हटाकर बुरहानपुर कलेक्टर बनाया गया है।
कलेक्टर हर्ष सिंह का अचानक ट्रांसफर होने को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है, वहीं सूत्रों की माने तो कलेक्टर हर्ष सिंह का डिंडोरी जिले में काफी खराब प्रदर्शन रहा है, अनियंत्रित और बेलगाम नौकरी शाही के क्रियाकलापों के फीडबैक के आधार पर इन्हें यहां से हटाया गया है।
IAS Neha Maravya Singh
IAS Harsh Singh